IND vs AFG: भारतीय स्पिनरों से अफगानिस्तान की टीम...' टीम इंडिया को लेकर अफगान कप्तान का बड़ा बयान

अफगान कप्तान शाहिदी ने मैच से पहले कहा कि बल्लेबाजों को कुलदीप यादव की अगुवाई वाले स्पिनरों से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: बांग्लादेश के सामने अफगानिस्तानी टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन अफगान कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ मैच खेलने से पहले कहा कि उनकी टीम स्पिनरों को खेलने के लिए काफी बेहतर स्थिति में है. बता दें कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने अपने खाते में तीन-तीन विकेट दर्ज किए थे. जिसके कारण अफगानी टीम 156 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. उस मैच को शाहीदी ने खराब मैच की श्रेणी में रखा है. 

भारतीय स्पिनरों से निपटने के लिए टीम तैयार: अफगान कप्तान

अफगान कप्तान शाहिदी ने मैच से पहले कहा कि बल्लेबाज बुधवार (11 अक्टूबर) को कुलदीप यादव की अगुवाई वाले स्पिनरों से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं. वहीं, दूसरी ओर अफगानिस्तान टीम के पास भी विश्व स्तर के स्पिनर राशिद खान और मुजीब उर रहमान भी नियमित रूप से प्रैक्टिस कर रहे हैं. शाहीदी ने आगे कहा कि हम नियमित रूप से स्पिनरों को खेलने की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसलिए हमें लगता है कि हम स्पिन को खेलने के लिए काफी बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि, आप जानते हैं कि हमने इस मैच (बांग्लादेश के खिलाफ) में काफी संघर्ष किया था. लेकिन एक मैच के आधार पर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि हम स्पिन नहीं खेल सकते हैं. 

अफगानिस्तानी टीम को हर पक्ष पर ध्यान देना होगा 

बता दें कि शाहीदी इस बात को अच्छी तरीके से जानते हैं कि उनकी टीम सिर्फ स्पिनरों की बदौलत ही इंडिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. इसके लिए टीम के बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों का भी जबरदस्त प्रदर्शन करना होगा. बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्होंने कहा था कि बल्लेबाजी के तौर पर हम एक इकाई तौर पर बेहतर क्रिकेट खेलेंगे. स्पिन गेंदबाजी हमारी काफी बेहतर है, लेकिन चीज के बलबूते हम ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे. मैच जीतने के लिए बॉलिंग के साथ अच्छी गेंदबाजी भी करनी होगी. जो हम बांग्लादेश के खिलाफ नहीं कर पाए. 

calender
11 October 2023, 06:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो