NZ vs AFG: अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, अब अफगान टीम अपने पिछला मुकाबला जीतने के बाद काफी उत्साहित दिख रही है.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 16लें मुकाबले में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है. चेन्नई के चेपॉक स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मुकाबला होना है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड अभी कोई भी मैच हारी नहीं है, साथ अफगानिस्तान अपना पिछला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीतकर काफी उत्साहित है.
Afghanistan skipper Hashmatullah Shahidi has won the toss and elected to field in their #CWC23 match against New Zealand on Wednesday.#NZvAFG | 📝https://t.co/fmddRf4atV pic.twitter.com/tWcqPfHZPw
— ICC (@ICC) October 18, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, मिचेल सेंटनर, मार्क हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.
A toss win for Afghanistan and Hashmatullah Shahidi opts to bowl first in Chennai. Will Young returns to the XI for Kane Williamson. Follow play LIVE in NZ with @skysportnz. LIVE scoring | #CWC23 #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/oLQkxEVgbr
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 18, 2023
अफगानिस्तान
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मूजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.
🚨 TEAM NEWS 🚨
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 18, 2023
AfghanAtalan are going with an unchanged lineup from the previous game. 👍
Go well Atalano! 🤩#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvNZ | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/6gU5UEgOIs