SL VS AFG: अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. कारण यह है कि इसके बाद ओस पड़ेगी.

calender

World Cup 2023: आईसीसी वनडे विश्व कप का आज 30 मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है, इसमें दोनों टीमें करो या मरो के साथ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में खेला जाना है. बता दें कि अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब श्रीलंका के खिलाड़ी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरेंगे. 

अफगान कप्तान ने गेंदबाजी का निर्णय ओस के कारण लिया 

हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. कारण यह है कि इसके बाद ओस पड़ेगी. हम सहज महसूस कर रहे हैं, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. अभी हम इस पर ध्यान दे रहे हैं कि हम अच्छी क्रिकेट कैसे खेलेंगे. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका 

पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (C & WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, महेश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दुष्मंथा चमीरा और दिलशान मदुशंका. 

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (C), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (WK), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.  First Updated : Monday, 30 October 2023

Topics :