नए टेस्ट क्रिकेटर बने आकाशदीप, भारत ने सौंपी तेज गेंदबाज खिलाड़ी को इंडियन कैप की जिम्मेदारी

New Delhi: भारत व इंग्लैंड टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की तरफ से 27 वर्षीय आकाश दीप को चुना गया है. क्रिकेटर इसी मैच के साथ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करेंगे.

Rupa Kumari
Edited By: Rupa Kumari

हाइलाइट

  • इससे पहले टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल अपना दमखम दिखा चुके हैं.
  • इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी. जिसके बाद से भारत ने जीत का परचम लहराया है.

New Delhi: भारत ने एक नए टेस्ट क्रिकेटर का ऐलान कर दिया है. दरअसल तेज गेंदबाजी करने वाले आकाशदीप भारत व इंग्लैंड टेस्ट मैच के साथ अपने टेस्ट कैरियर की शुरुआत करने वाले हैं. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने आकाशदीप को इंडियन कैंप की जिम्मेदारी सौंपी है. आकाशदीप चौथे खिलाड़ी होंगे जो इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं इनकी उम्र 27 साल है, जबकि इससे पहले टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल अपना दमखम दिखा चुके हैं.

भारत और इंग्लैंड

रोहित शर्मा की कप्तानी में जसप्रीत बुमराह को खेल से रेस्ट दिया गया है. साथ ही उनके स्थान पर आकाशदीप को मौका मिला है. इनको इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ 3 मैच में 12 विकेट प्राप्त करने के बाद भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. भारत और इंग्लैंड के मध्य आज रांची में टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं ये पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच है. बता दें कि, इंग्लैंड ने सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी. जिसके बाद से भारत ने लगातार दो बार जीत का परचम लहराया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है.

कौन हैं आकाशदीप?

आकाशदीप बंगाल के लिए खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 30 फर्स्ट क्लास मैच में 104 विकेट बनाए हैं. जबकि 28 मैच में कुल 42 विकेट उनके नाम हैं. इतना ही नहीं टी20 मैच में भी वह अपना जलवा बिखेर चुके हैं.  

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार/देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), कुलदीप यादव, आकाश दीप/मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन. 

calender
23 February 2024, 10:37 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो