Asia Cup 2023: 'एक टीम के रूप में हम कमजोर है, इसलिए...' श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका के बयान ने मचाई खलबली
डुनिथ वेलालेज ने भारतीय टीम के पांच विकेट लेने के बाद फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. क्योंकि दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक इंडिया के पांच विकेट लेना युवा स्पीनर के लिए काफी बड़ी बात है.
IND VS SL Final: पाकिस्तान को हराने के बाद श्रीलंका लगातार दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है, इस दौरान श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद अपने युवा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की कोशिश की है. श्रीलंकाई कैप्टन ने इस बात पर जोर दिया कि उसे बस भारत से हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने भारत के खिलाफ लड़ने का हौसला दिया है, इसी के साथ शनाका ने डुनिथ वेलालेज के पांच विकेट और चैरिथ असलांका के चार विकेट की तारीफ की है, क्योंकि इसकी बदौलत भारतीय टीम को 213 पर समेट दिया.
डुनिथ वेलालेज ने लिए पांच विकेट
बता दें कि डुनिथ वेलालेज ने भारतीय टीम के पांच विकेट लेने के बाद फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. क्योंकि दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक इंडिया के पांच विकेट लेना युवा स्पीनर के लिए काफी बड़ी बात है. गेंदबाज ने रोहित शर्मा, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे टॉप बल्लेबाज को आउट किया था, जिसके बाद क्रिकेट दिग्गजों ने इस युवा बॉलर की जमकर तारीफ की थी.
यह सही बात है कि श्रीलंका टॉप पर है: दासुन शनाका
कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि, यह सही है कि श्रीलंका आज टॉप पर है और युवा खिलाड़ी देश को जीताने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. हम एक टीम के रूप में कमजोर हैं, इसलिए हर कोई बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहता है. अब एक बड़ी टीम के सामने इन युवाओं को दिखाना होगा कि वह क्या करने में सक्षम हैं. श्रलंकाई गेंदबाज असलांका की बात करें तो उन्होंने 18 रन देकर चार विकेट झटके थे, उन्होंने टीम इंडिया को काफी पेरशान किया था. शुरू के दस ओवर के बाद भारतीय टीम काफी लड़खड़ाती दिखी.
रोहित शर्मा ने खेली थी अर्धशतकीय पारी
सुपर-4 में भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले में टीम इंडिया को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बाद कोई खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल पाया था. श्रीलंकाई स्पीनरों ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी जकड़ में इस तरह से फंसा रखा था कि वह सिंगल रन भी नहीं ले पा रहे थे. इस बार श्रीलंका, टीम इंडिया के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगी.