AUS VS SA: जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच का हाल

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज दो बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं, पहला मैच हारने के बात कंगारु अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान में उतरेंगे.

calender

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच गुरूवार (12  अक्टूबर) एक शानदार मैच देखने को मिलेगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार 2 बजे से शुरू होगा और नियम के मुताबिक आधे घंटे पहले टॉस किया जाएगा. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले मुकाबले में इंडिया से हार का सामना करना पड़ा था. बहरहाल, पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी पहली जीत का इंतजार है. 

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका 102 रनों से हरया 

वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका 102 रनों के बड़े अंतर से मैच हरा दिया था. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तीन खिलाड़ियों ने शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफ्रीकी टीम लगातार दूसरी बार जीत के साथ मैदान में उतरेगी. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है.  

जानें पिच का हाल

लखनऊ की पिच पर नजर डालें तो इस पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, खासकर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है. इसके अलावा बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है, अगर वह कुछ ओवरों तक सिंगल-डबल रन लेकर खेलता रहे तो वह बड़ी पारी खेलने में सक्षम हो सकता है. इसके साथ ही इस पिच पर दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं. 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया 

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (WK), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और एडम ज़म्पा. 

साउथ अफ्रीका 

क्विंटन डी कॉक (WK), तेम्बा बावुमा (C), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और कैगिसो रबाडा.  First Updated : Thursday, 12 October 2023

Topics :