IND VS AUS: इंडिया के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे ऑस्ट्रेलिया के दो खतरनाक बल्लेबाज, प्रेस वार्ता कर पैट कमिंस ने बताई ये वजह

पैट कमिंस ने कहा कि भारत जैसी बड़ी टीम के साथ खेलकर हम लय में आना चाहेंगे. वहीं, जब मोहम्मद सिराज को लेकर सवाल पूछा गया तो कप्तान ने कहा कि अभी हमने उनके बारे में कुछ सोचा नहीं है.

Sachin
Edited By: Sachin

IND VS AUS: मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर मेहनत की है, अभ्यास के लिए कंगारू टीम स्टेडिम में पहुंची. इससे पहले प्रेस कांफ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बातचीत करते हुए इस सीरीज के वर्ल्ड कप से पहले अहम बताया है. क्योंकि विश्व कप के सभी मैच भारत में ही खेले जाने हैं, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को अभ्यास का मौका मिल जाएगा. 

ग्लैन मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क नहीं खेलेंगे 

पैट कमिंस ने कहा कि भारत जैसी बड़ी टीम के साथ खेलकर हम लय में आना चाहेंगे. वहीं, जब मोहम्मद सिराज को लेकर सवाल पूछा गया तो कप्तान ने कहा कि अभी हमने उनके बारे में कुछ सोचा नहीं है, उनके बारे में योजना बनाना बाकी है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि मोहाली के मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और गेंदबाज मिचेल स्टार्क नहीं खेल पाएंगे. वहीं स्टीव स्मिथ के बारे में कहा कि उनकी कलाई में चोट है, उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्टीव ने अभ्यास मैच में थोड़ी बल्लेबाजी की थी, अगर सबकुछ ठीक रहता है तो वह मैच में वापसी कर सकते हैं. 

भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 

पैट कमिंस (C), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, डेविड वॉर्नर, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश,  मार्नश लाबुशेन, स्पेंसर जॉनसन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, तनवीर संघा, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और एडम जंपा. 

calender
21 September 2023, 02:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो