AUS VS NED: ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड का मुकाबला आज, दिल्ली में भिड़ेंगी दोनों टीम... देखें प्लेइंग इलेवन
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच वैसे तो काफी धीमी मानी जाती है, लेकिन इस विश्व कप में यहां पर काफी रन बन रहे हैं. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में यहां करीब 750 रन बने थे.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में खराब शुरूआत होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा कमबैक किया है, कंगारू टीम बीते दो मुकाबलों में श्रीलंका और पाकिस्तान को शिकस्त दी है. ऐसे में लग रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई अपने फॉर्म में आ गई है. जबकि नीदरलैंड ने विश्व कप ट्रॉफी की प्रमुख दावेदारों में से एक साउथ अफ्रीका को हराकर पॉईंट टेबल में बड़ा उलटफेर कर दिया है. अब दोनों टीमें आज (25 अक्टूबर) दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में आमने-सामने होंगी.
अरुण जेटली ग्राउंड की पिच धीमी
दिल्ली के अरुण जेटली की पिच वैसे तो काफी धीमी मानी जाती है, लेकिन इस विश्व कप में यहां पर काफी रन बन रहे हैं. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच में यहां करीब 750 रन बने थे. साथ ही अफगानिस्तान के द्वारा दिया गया 275 रनों का टारगेट भारत ने आसानी से हासिल कर लिया था. अगर इस मुकाबले में रनों की बरसात होती है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के आगे शायद नीदरलैंड की टीम टिक भी पाए.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (WK), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड.
नीदरलैंड
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (C & WK), लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रूलोफ वैन डेर मेरवे और पॉल वैन मीकेरेन.