कप्तानी के सवाल पर बोले बाबर- जो भी करूंगा सबके सामने करूंगा, डरूंगा नहीं
T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्डकप का सफर खत्म हो गया है. पूरी टीम और पाकिस्तानी फैंस काफी मायूस हैं. यही कारण है कि फैंस और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स ने टीम में कप्तानी समेत कई बड़े बदलाव करने की मांग उठाई है. साथ बोर्ड के चेयरमैन ने भी कहा है कि टीम में बड़ी सर्जरी की जरूरत है. ऐसे में टीम के कप्तान बाबर आजम क्या सोचते हैं? चलिए जानते हैं.
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी-20 वर्ल्डकप एक बुरे ख्वाब की तरह साबित हुआ है. ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो ही मुकाबले जीत पाई है. पहला मैच पाकिस्तान अमेरिका नई नवेली टीम से हारी, वहीं दूसरा मुकाबला भारत ने उसे 6 रनों से हराया. जबकि तीसरा मुकाबला कनाडा के साथ हुआ जिसमें पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली और आखिरी मैच में आयरलैंड से बमुश्किल पाकिस्तान 3 विकेट से जीत पाया. ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम समेत पूरी टीम पर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. यहां तक कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाने की बातें भी उठ रही हैं.
सुपर-8 में जगह ना बना पाने वाली पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा,"मुझे कप्तानी छोड़ना है या नहीं, यह मैं तय करूंगा, लेकिन मैं जो भी करूंगा, सबके सामने करूंगा, डर के मारे नहीं करूंगा." उन्होंने आगे कहा कि पहले मुझे लगा कि मैंने कप्तानी छोड़ दी है, फिर बोर्ड ने कहा इसलिए मैंने कप्तानी स्वीकार कर ली, अब अगर बोर्ड कहेगा तो मैं कप्तानी छोड़ दूंगा.
चेयरमैन से जाकर मिलूंगा:
अपनी कप्तानी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए बाबर आजम ने कबूल किया कि वह विश्व कप में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. उन्होंने कहा कि वह बोर्ड के चेयरमैन से जाकर मिलेंगे, चेयरमैन का कहना है कि अगर टीम में सर्जरी की जरूरत पड़ी तो वह उनसे बात करेंगे. बाबर आगे कहते हैं कि विश्व कप के नॉकआउट चरण में जाना बेहद अफसोसजनक है, हार के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, हम एक टीम के तौर पर अच्छा नहीं खेले.
हार की जिम्मेदारी लेता हूं लेकिन...
बाबर आजम ने इस दौरान पिच को लेकर भी बड़ी बातें कही हैं. उन्होंने कहा है कि अमेरिका की पिचें बल्लेबाजों के लिए मुश्किल थीं, आईसीसी को अनुकूल पिचें बनानी चाहिए. आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बाबर ने कहा कि सिर्फ हमें ही नहीं, बल्कि अमेरिका में खेलने वाली दूसरी टीमों के बल्लेबाजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि मैं हार की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी.
"जो पूंछेंगे जवाब दूंगा"
उन्होंने कहा कि विश्व कप की हार का ठीकरा किसी एक खिलाड़ी पर नहीं फोड़ा जाना चाहिए, एक टीम के तौर पर हमने इस टूर्नामेंट में अच्छी क्रिकेट नहीं खेली. बाबर आजम ने आगे कहा कि हमें मानसिकता की नहीं खेल के प्रति जागरूकता की जरूरत है, हमने अहम समय पर मौके गंवाए. कैप्टन ने कहा कि वह वापस जाकर चेयरमैन से बात करेंगे, वह जो पूछेंगे जवाब देंगे. बाबर आजम ने कहा कि इमाद और मोहम्मद आमिर ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, मोहम्मद आमिर सीनियर गेंदबाज हैं और उन्हें गेंदबाजी करने का अनुभव है.