IND VS PAK: पाकिस्तान की हार के बाद बाबर आजम ने की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- हमने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन...

पाकिस्तानी टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि मौसम का हाल हमारे हाथ में नहीं था, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • बाबर बोले- मौसम का हाल हमारे हाथ में नही था
  • भारत ने अच्छी शुरूआत की: पाकिस्तानी कप्तान

Asia Cup 2023: भारत ने सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया, टीम इंडिया के द्वारा 357 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना पाई. भारतीय टीम की ओर बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली और गेंदबाजी के दौरान कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को फंसा लिया. बता दें कि इंडिया ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की. जिसकी बदौलत भारत 356 रन बनाने में सफल रहा. 

मौसम का हाल हमारे हाथ में नहीं था: बाबर आजम 

पाकिस्तानी टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि मौसम का हाल हमारे हाथ में नहीं था, लेकिन हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया, इसके बावजूद हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर सके. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ जो योजना बनाई थी, उसके मुताबिक रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत दी, उसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने अपनी शतकीय पारी खेली. 

शुरूआती 10 ओवर में बुमराह और सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की 

उन्होंने आगे कहा कि, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने पहले 10 ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करवाया. लेकिन हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. खेल दोबारा शुरू होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने चौथी गेंद पर मोहम्मद रिजवान (2 रन) को विकेट के पीछे केएल राहुल को कैच करवाकर पाकिस्तान का स्कोर 47/3 पर पहुंचा दिया. इसके बाद फखर खां और आगा सलमान ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन फखर 21 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब रोहित शर्मा ने उनका कैच छोड़ दिया. फखर इस मौके को भुना नहीं पाए और अगले ही ओवर में कुलदीप ने 27 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान का शतक 25वें ओवर में जाकर पूरा हुआ. इस मैच में कुलदीप ने टोटल पांच विकेट झटके और पाकिस्तान की टीम को घुटने पर ला दिया. 

calender
12 September 2023, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो