AUS VS BAN: चैंपियंस ट्रॉफी की उम्मीद में ऑस्ट्रेलिया को उतरेगा बांग्लादेश, देखें पिच का हाल और प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया ने आगाज की शुरूआत दो मैचों में हार के साथ की थी. लेकिन इसके बाद कंगारू टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह मैचों में जीत दर्ज की.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया आज बांग्लादेश से पुणे के एमसीए स्टेडियम में भिड़ेगी. बांग्लादेश अंतिम चार की दौड़ में पहले ही बाहर हो चुकी है. ऐसे में अब टीम टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ करना चाहेगी ताकि पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में वह पार्टिसिपेट कर सके. बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने आखिरी पारी में अपने दम पर ही अफगानिस्तान को मैच हरा दिया था. 

पहली बार खेलने वाली टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीती

इस वर्ल्ड कप में 11 मैचों की मेजबानी की गई है, इसमें से 6 मुकाबले वो टीम जीती है जिसने पहले पहले बल्लेबाजी की है. वहीं, पांच मैच चेज करने वाली टीम जीती है. पहली पारी में औसत स्कोर 300 का रहा है और दूसरी इंनिंग में औसतन स्कोर 264 रहा है. इसके साथ ही पिच पर ओस भी अहम भूमिका निभाती है. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी की 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने आगाज की शुरूआत दो मैचों में हार के साथ की थी. लेकिन इसके बाद कंगारू टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए लगातार छह मैचों में जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, इस जीत को दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका ग्लैन मैक्सवेल की रही. वह 201 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नाबाद लौटे. 

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिच मार्श स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (WK), मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C)/कैमरून ग्रीन, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड/सीन एबॉट. 

बांग्लादेश

तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (WK), तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद और शोरफुल इस्लाम. 

calender
11 November 2023, 08:27 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो