न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले सहायक कोच रेयान टेन डोशेट का आया बयान, रोहित शर्मा अपनी चोट को प्रभावी ढंग से कर रहे मैनेज

भारत के पहले पसंद के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने माना कि उन्हें अपने मौके का इंतजार करते हुए ऋषभ पंत का दबाव महसूस होता है। पंत जैसे खिलाड़ी के बेंच पर होने के कारण, राहुल ने माना कि उन्हें या विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज को खिलाने का हमेशा "प्रलोभन" रहता है।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को भारतीय टीम मैदान में उतरेगी। इस अहम मुकाबले से पहले ही सहायक कोच रेयान टेन डोशेट का एक नया बयान आया है। दुबई में पत्रकारों से बात करते हुए टेन डोशेट ने आश्वासन दिया कि रोहित अपनी चोट को प्रभावी ढंग से मैनेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "वह ठीक हैं। रोहित शर्मा मैच से पहले बल्लेबाजी की प्रेक्टिक कर रहे है। हालांकि उन्होंने पहले थोड़ी फील्डिंग भी की है। यह एक ऐसी चोट है जो उन्हें पहले भी लग चुकी है, इसलिए वह जानते हैं कि इसे कैसे मैनेज करना है और वह इससे पूरी तरह से उबर चुके हैं।

ऋषभ के लिए न खेल पाना बहुत कठिन

चर्चा विकेटकीपिंग जोड़ी केएल राहुल और ऋषभ पंत पर भी केंद्रित रही । पंत भले ही टीम से बाहर हैं, लेकिन डोएशेट ने शीर्ष स्तर पर टीम चयन की कठिनाई को स्वीकार किया। उन्होंने कहा, "ऋषभ के लिए न खेल पाना बहुत कठिन रहा है, लेकिन इस स्तर पर खेल की यही प्रकृति है। केएल अच्छा रहा है। उसे अधिक मौके नहीं मिले और जब आप छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं तो उचित अवसर मिलना मुश्किल होता है।" हालांकि, नीदरलैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण क्षणों में राहुल के योगदान पर प्रकाश डाला।

तीसरे वनडे में किया अच्छा प्रदर्शन

भारत के पास दो  विकेटकीपर होने के कारण, डोएशेट ने पंत को तैयार रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "हमें ऋषभ को लगातार खेलते रहना होगा। हम कभी नहीं जानते कि हमें कब उसकी जरूरत पड़ जाएगी, लेकिन निश्चित रूप से, उस क्षमता के दो विकेटकीपरों का होना अच्छी बात है।"

calender
01 March 2025, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो