IND VS SL: बॉलिंग के बाद चौका रोकने के लिए खुद भागे मोहम्मद सिराज, कोहली भी हंसने लगे... अब गेंदबाज ने खोला राज
सिराज ने उस घटना का खुलासा किया है, जिसको देखकर सभी को अजीब लगा था कि यह क्या कर रहे हैं. मामला यह था कि सिराज गेंदबाजी छोर से चौका रोकने के लिए बाउंड्री की तरफ भागने लगे और इस पल को देखकर विराट कोहली भी हंसने लगे.
Asia Cup Final: एशिया कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने 263 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से मैच जीतकर सबको चौंका दिया. मैच में सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट झटक लिए. इसी के साथ श्रीलंका 50 के स्कोर पर ही सिमट गई. वहीं भारत को 51 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत ने 6.1 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच के बाद गेंदबाज मोहम्मज सिराज सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें कि 20 साल के बाद किसी टीम ने वनडे फॉर्मेट में 10 विकेट से जीत दर्ज की है.
घटना पर कोहली भी हंसने लगे
वहीं, मैच खत्म होने के बाद सिराज ने उस घटना का खुलासा किया है, जिसको देखकर सभी को अजीब लगा था कि यह क्या कर रहे हैं. मामला यह था कि सिराज गेंदबाजी छोर से चौका रोकने के लिए बाउंड्री की तरफ भागने लगे और इस पल को देखकर विराट कोहली भी हंसने लगे. अब गेंदबाज ने उस घटना को लेकर कहा कि मैं उस वक्त सोच रहा था कि अगर में बाउंड्री को रोक सका तो बहुत अच्छा रहेगा. इसलिए मैं गेंद की भागने लगा. इस बीच उनका वो पल भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि मुझे मैन ऑफ द मैच के लिए मिली राशि ग्राउंडमैन को जाता है. क्योंकि उनके बिना यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं होता.
There’s no bigger honour than wearing the India blue and performances like today motivate me to keep working harder. Glad to see the hours of practice and hard work showing results but there is still a long way to go for me. I aim to continue the work and make our country proud!… pic.twitter.com/XdvSNEfW1v
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) September 17, 2023
एक ओवर में चार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने सिराज
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया है, वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. भारत इस एशिया कप का खिताब आठवीं बार जीता है. सबसे पहले साल 1984 में टीम ने इंडिया ने एशिया कर जीता था. वहीं, श्रीलंका 6 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है और पाकिस्तान ने दो ही बार इस कप को जीता है.