PAK VS AFG: अफगानिस्तान से करारी हार के बाद बोले कप्तान बाबर आजम, कहा- इससे हमें बहुत दुख हुआ है, क्योंकि...
अफगानिस्तान के सामने एक अच्छा लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इससे हमें काफी दुख होता है, बड़ा लक्ष्य देने के बाद हम गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच काफी करीबी मैच देखने को मिला. शानदार प्रदर्शन के बीच अफगानिस्तान ने पाक को हराकर वर्ल्ड कप की रैंकिंग में बड़ा उलटफेर कर दिया. अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अफगान टीम की पाकिस्तान के खिलाफ यह पहली जीत है. इस जीत के साथ पांच मैच में चार अंक हो गए हैं. पाकिस्तान के भी इतने ही अंक है. लेकिन लगातार तीसरी हार के बाद अब पाक टीम को सेमिफाइनल में पहुंचने के लिए करारा झटका लगा है.
हमें काफी दुख हुआ: बाबर आजम
अफगानिस्तान के सामने एक अच्छा लक्ष्य देने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इससे हमें काफी दुख होता है, बड़ा लक्ष्य देने के बाद हम गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, क्योंकि बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले सके. उन्होंने आगे कहा कि यदि आप एक भी हिस्से में कमजोर साबित होते हैं तो मैच हार जाते हैं. जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. गेंदबाजी की शुरूआत हमारी अच्छी रही, लेकिन बीच ओवरों में विकेट नहीं लेने के कारण हमें हार का सामना करना पड़ा.
बाबर ने की अफगान टीम की तारीफ
बाबार आजम ने कहा कि जिस तरीके से तीनों स्तरों पर अफगानिस्तान ने क्रिकेट खेला है, उसका श्रेय उन्हें जाता है. लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग के मामले में हम चूक गए और मैच हार गए. लेकिन हम आने वाले मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि हमने सही लेंथ पर गेंद नहीं डाल पाए. खासकर हमारे स्पिनरों ने अच्छे से गेंदबाजी नहीं की. जिसके कारण हम बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके.
अफगान टीम ने पाक को पहली बार हराया
अफगानिस्तान ने पाक टीम को आईसीसी ट्रॉफी में पहली बार पाकिस्तान को हराया है. बता दें कि पाक टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान 282 रन बनाए थे. अफगान टीम लक्ष्य का पीछे करते हुए 49 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर मुकाबला जीत लिया.