AFG VS PAK: पाक के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मना जश्न, अजय जडेजा ने भी किया डांस

अफगानी टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने मुकाबले को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराने के बाद अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में अफगान टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार 87 रनों की शानदार पारी खेली. पाक के खिलाफ अफगानिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की. जादरान और गुरबाज ने 130 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती देने का काम किया. 

जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में अफगान टीम ने मनाया जश्न

अफगानी टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने मुकाबले को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अफगान प्लेयरों के अलावा अजय जडेजा भी जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं. अब जडेजा के डांस पर ही लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं. 

पाक के खिलाफ अफगान टीम को सचिन ने दी बधाई

इस विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन बल्ले के साथ उनका अनुशासन और स्वभाव जो उन्होंने दिखाया है. विकेटों के बीच आक्रामक दौड़ उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है. यह संभवतः अजय जाडेजा के प्रभाव के कारण ही हो सकता है. एक मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के साथ, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों पर उनकी जीत एक नई अफगानिस्तान टीम के उद्भव का संकेत देती है. क्रिकेट जगत इस पर ध्यान दे रहा है, शाबाश!

calender
25 October 2023, 06:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो