AFG VS PAK: पाक के खिलाफ अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में मना जश्न, अजय जडेजा ने भी किया डांस
अफगानी टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने मुकाबले को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराने के बाद अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस मैच में अफगान टीम की ओर से इब्राहिम जादरान ने शानदार 87 रनों की शानदार पारी खेली. पाक के खिलाफ अफगानिस्तान ने शानदार बल्लेबाजी की. जादरान और गुरबाज ने 130 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती देने का काम किया.
जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में अफगान टीम ने मनाया जश्न
अफगानी टीम को अच्छी शुरूआत मिलने के बाद हशमतुल्लाह शाहिदीऔर रहमत शाह ने मुकाबले को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत के बाद पूरी टीम का जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अफगान प्लेयरों के अलावा अजय जडेजा भी जश्न मनाते हुए देखे जा सकते हैं. अब जडेजा के डांस पर ही लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.
— ICC CWC23 Updates (@CWC23_campaign) October 23, 2023
पाक के खिलाफ अफगान टीम को सचिन ने दी बधाई
इस विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन बल्ले के साथ उनका अनुशासन और स्वभाव जो उन्होंने दिखाया है. विकेटों के बीच आक्रामक दौड़ उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाती है. यह संभवतः अजय जाडेजा के प्रभाव के कारण ही हो सकता है. एक मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के साथ, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसी टीमों पर उनकी जीत एक नई अफगानिस्तान टीम के उद्भव का संकेत देती है. क्रिकेट जगत इस पर ध्यान दे रहा है, शाबाश!
Afghanistan's performance at this World Cup has been nothing short of outstanding. Their discipline with the bat, the temperament they've shown, and aggressive running between the wickets reflects their hard work. It could possibly be due to a certain Mr. Ajay Jadeja's influence.… pic.twitter.com/12FaLICQPs
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 23, 2023