SL VS NED: श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच का हाल
खनऊ के इकाना स्टेडियम में जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें ज्यादातर असमान उछाल देखा गया है. इस पिच पर जो गेंदबाज गुडलेंथ करते हैं, उन्हें काफी मदद मिलती है.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 का 19वां मुकाबला श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अगर आप इस मैच को आम समझकर नहीं देखने वाले हैं तो हम बता दें कि नीदरलैंड अपने पिछले मैच को एक ऐसी टीम से जीतकर आई है, जो वर्ल्ड कप में प्रमुख दावेदारों (दक्षिण अफ्रीका) में से एक मानी जा रही है. अब श्रीलंका ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने एक भी मुकाबला इस टूर्नामेंट में नहीं जीता है. ऐसे में श्रीलंकाई टीम नीदरलैंड को हल्के में नहीं ले सकती है.
इकाना स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होगी
बता दें कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में जितने भी मुकाबले हुए हैं, उनमें ज्यादातर असमान उछाल देखा गया है. इस पिच पर जो गेंदबाज गुडलेंथ करते हैं, उन्हें काफी फायदा मिलता है. इस मैदान पर स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है. अगर इसपर अच्छी घास होगी तो तेज गेंदबाजों को भी मदद मिल सकती है.
पांच बार टकराने के बाद श्रीलंका सभी मैच जीती
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच अभी तक पांच मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पांचों मैचों में श्रीलंका ने जीत हासिल की है. श्रीलंका ने 1987 के बाद कभी भी शुरूआत के तीन मैच कभी नहीं गवाएँ थे, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब उसे तीनों मैचों में हार के बाद 10वें नंबर पर विराजमान होना पड़ रहा है. एक बार फिर नीदरलैंड और श्रीलंका के बीच टक्कर होने वाली है. देखना है कि आज का मैच कौन जीतता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका
पथुम निसांका, कुसल परेरा/दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (C & WK), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, चमिका करुणारत्ने, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका और लाहिरू कुमारा.
नीदरलैंड
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डोड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (C & WK), रूलोफ वैन डेर मेरवे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक, पॉल वैन मीकेरेन और आर्यन दत्त.