CWC Qualifiers: रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हराया

CWC Qualifiers : जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है।

Tahir Kamran
Tahir Kamran

हाइलाइट

  • जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रनों से हराकर विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत की
  • जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने 68 रनों की शानदार पारी खेली

CWC Qualifiers : शनिवार को विश्व कप 2023 क्वालीफायर में जिम्बाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। जिम्बाब्वे ने वेस्टइंडीज को 35 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 268 रन बनाए थे जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 233 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज को तनिक भी अदांजा नहीं था कि उन्हें जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से हार का सामना करना पड़ेगा। 

जिम्बाब्वे की इस जीत के हीरो सिंकदर रजा रहे। उन्होंने पहले अपने बल्ले से फिर गेंद से वेस्टइंडीज टीम के चारो खाने चित कर दिए। सिकंदर रजा ने 58 गेंदों पर 68 रन बनाएं। उन्होंने अपनी पारी में  छह चौके और दो छक्के मारे। इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए सिकंदर रजा ने 8 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए। सिकंदर रजा के अलवा रयान बर्ल ने 57 गेंद पर 50 रन की अहम पारी खेली। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान  क्रेग इर्विन 47, जॉयलॉर्ड गम्बी 26 और सीन सीन विलियम्स ने 23 रन बनाए।

269 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन अंत  अच्छा नहीं रहा। ब्रैंडन किंग और कायेल मेयर्स ने 6.3 ओवर में 43 रन जोड़े। वेस्टइंडीज के एक के बाद एक विकेट लगातार गिरे। पहले  ब्रैंडन किंग फिर जॉनसन चार्ल्स चलते बने। वेस्टइंडीज की तरफ से  मेयर्स ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली। 

232 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज की टीम

निकोलस पूरन ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो 34 रन ही बना सके। वहीं, रोस्टन चेज ने 44 रन बनाए। दोनों वेस्टइंडीज को जीत की दहलीज पर ले जा ही रहे थे लेकिन एक के बाद एक दोनों आउॉट हो गए। वेस्टइंडीज की टीम 44.4 में ओवर में  232 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की तरफ से तेंदई चतारा ने 3, मुजरबानी, एनगरवा और सिकंदर रजा ने 2-2 विकेट लिए।

ग्रुप में जिम्बाब्वे का दबदबा
विश्व कप 2023 क्वालीफायर में जिम्बाब्वे की ये लगातार तीसरी जीत है। जिम्बाब्वे लगातार अच्छा प्रर्दशन कर रही है। विश्व कप 2023 क्वालीफायर ग्रुप ए में जिम्बाब्वे की टीम टॉप पर आ गई है। जिम्बाब्वे की टीम विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने के दहलीज पर आ चुकी है। 
 

calender
25 June 2023, 11:41 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो