ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका की दूसरे वनडे मैच में जमकर कुटाई की है. उन्होंने 93 गेंदों में 12 चौके और तीन छक्कों की मदद से 106 रन बना दिए. बता दें कि वार्नर का वनडे करियर में 20वां शतक है और ओवरोल 46वां शतक है. उन्होंने टेस्ट में 25 शतक बनाए हैं. डेविड वार्नर ने अपने करियर का 46वां शतक जड़कर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड तोड़ दिया.
बता दें कि डेविन वार्नर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में बतौर ओपनर में 46 शतक लगातार सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए अपने करियर में 45 शतक लगाए थे, जिसे अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है. साथ ही वार्नर सक्रिय खिलाड़ियों में शतक के मामले में जो रूट के बराबर में आ गए हैं. वर्तमान समय में दोनों खिलाड़ियों के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 46 शतक हैं.
वहीं, शीर्ष पर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम 76 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं, जो कुलमिलाकर दुनिया में शतक के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. कोहली ने 46 वनडे, 29 टेस्ट और एक टी-20 शतक लगाए हैं. आपको बताते चले कि डेविड वार्नर ने अपने करियर की शुरूआत 2009 से की थी. वहीं उन्होंने 144 वनडे मैचों में 44.49 की औसत से 6136 रन बनाए हैं.