PAK VS SL: भारत से हार के बाद श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तानी टीम का ऐलान, इन बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी

पिछले मुकाबले में भारत से 228 रनों से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस लेवल निचले स्तर पर पहुंच गया है, इसलिए एक-दो नहीं बल्कि पांच बदलाव किए गए हैं. 

calender

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका और पाकिस्तान आज मुकाबला खेला जाएगा. अब ये दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच बन गया है. क्योंकि इन दोनों में जो भी टीम जीतेगी, वहीं फाइनल में प्रवेश करेगी. हारने वाली टीम का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा. मैच की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 

पाकिस्तान ने किए पांच बदलाव 

पाकिस्तानी टीम ने पांच बदलाव के साथ टीम का ऐलान किया है, बता दें कि  नसीम शाह, फखर जमान,  हारिस रऊफ, फहीम अफरश सलमान और अली आगा मैच में पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होंगे. नसीम खान चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं उनकी जगह जमान खान को टीम में मौका दिया गया है. पिछले मुकाबले में भारत से 228 रनों से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तानी टीम का कॉन्फिडेंस लेवल निचले स्तर पर पहुंच गया है, इसलिए एक-दो नहीं बल्कि पांच बदलाव किए गए हैं. 

इनको मिला टीम में मौका 

करो या मरो के मैच में पाकिस्तानी टीम ने ओपनर  मोहम्मद हारिस, तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सऊद शकील, तेज गेंदबाज जमान खान और स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज की प्लेइंग इलेवन में एंट्री दी गई है. 

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11

मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), सऊद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, जमान खान और शाहीन अफरीदी First Updated : Thursday, 14 September 2023