India vs Nepal Match Asia Cup 2023: एशिया कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था, लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया सोमवार यानी आज टूर्नामेंट का दूसरा मैच नेपाल के साथ खेलेगी. ये मैच भी पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां भारत और पाक के बीच मैच खेला गया था. बता दें कि पहली बार वनडे मुकाबले में भारत और नेपाल की टीम आमने सामने होगी.
भारत और नेपाल के बीच 4 सितंबर को पल्लेकेले में होने वाले मैच में भी बारिश होने की संभावना है. अब ऐसे में अगर ये मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो क्या टीम इंडिया सुपर 4 में जगह बना पाएगी. इसे लेकर फैंस के मन में कई सवाल है. यादि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो क्या होगा?
भारत को नेपाल के साथ मैच खेलना है. नेपाल से जीतने के बाद टीम इंडिया सुपर चार में चली जाएगी. वहीं अगर हार जाती है तो नेपाल सुपर चार में जगह बनाने में कामयाब होगा.
वनडे नियम के अनुसार, मैच रद्द होने की स्थिति में भारत और नेपाल को एक-एक अंक मिल जाएगा. इस बाद भारत के पास दो अंक हो जाएंगे. 2 अंक के साथ टीम इंडिया सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. नेपाल अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ हार गया था. अगर भारत के खिलाफ दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो नेपाल को एक अंक मिलेगा. अंक तालिका में भारत नेपाल से आगे होने की वजह से सुपर 4 में जगह बना लेगा. First Updated : Monday, 04 September 2023