AUS vs PAK: वार्नर का कैच छोड़ना...' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाक की हार बाद बोले कप्तान बाबर आजम
पांच बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरूआत में भले ही दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद के दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज कर वापिस अपने रंग में लौटती दिखाई दे रही है.
World Cup 2023: विश्व कप में दो जीत के बाद पाकिस्तानी टीम को दो लगातार हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन बीते मुकाबले में पाक को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने धूल चटा दी. इस बार कप्तान बाबर आजम ने कहा कि हमें एक बड़ी पार्टनरशिप की जरूरत थी, जिसे हम नहीं कर पाए. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 163 रनों की शानदार पारी खेली और मिचेल मार्श ने अपना शतक जड़ा. जिसके बाद कंगारू टीम 367 रन बनाने में सफल रही. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 305 रनों पर ढेर हो गई.
एडम जंपा ने लिए चार विकेट
इस मैच में डेविड वार्नर के बाद एडम जंपा ने पूरी महफिल लूट ली, जब पाकिस्तानी बल्लेबाजों के एक बाद एक पवेलियन भेजकर चार शिकार बनाए. उनकी गुगली का बैट्ममैनों के पास कोई जवाब नहीं था. मुकाबला खत्म होने के बाद बाबर आजम ने कहा कि पहले 34 ओवरों में हम कुछ खास कर नहीं पाए. वार्नर का कैच छोड़ना हमें भारी पड़ गया. इस स्तर के खिलाड़ी को जीवनदान देने का मतलब है कि मैच को एकतरफा कर देना. बड़ा लक्ष्य मिलने के बाद हमें एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी लेकिन वह मिल नहीं पाई.
ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने रंग में लौटी
पांच बार की विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना दूसरा मुकाबला जीतने के बाद एक बार फिर रंग में लौट आई है. शुरूआत में भले ही दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. लेकिन बाद के दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है. कंगारू टीम ने शुक्रवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. इसके जवाब में पाकिस्तानी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए. पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज ने 135 रनों की साझेदारी कर एक अच्छी शुरूआत तो दी थी. लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों ने तू चल मैं आया वाली कहानी करके कुछ ही रनों में ढेर हो गई.