IPL Auction 2024: दुबई में 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की गई, मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी ने रोहित शर्मा पर पूछ गए सवाल पर बहुत समझदारी से जवाब दिया. अब उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल, मीडिया से बात करते हुए आकाश अंबानी से रोहित को लेकर एक सवाल पूछा और कहा कि रोहित शर्मा को वापस लाओ... इसका जवाब देते आकाश ने कहा कि आप लोग चिंता मत करो वो बल्लेबाजी करेगा.
दुबई में हुए ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने आठ खिलाड़ियों को खरीदा है, इसमें तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्सकी (5 करोड़), दिलशान मदुशंका (4.60 करोड़), नुवान तुषारा (4.80 करोड़), मोहम्मद नबी (1.50 करोड़), श्रेयस गोपाल (20 लाख) नुवान तुषारा (4.80 करोड़), नमन धीर (20 लाख), शिवालिक शर्मा (20 लाख) और अंशुल कंबोज (20 लाख) ने खरीदकर आईपीएल 2024 सीजन में अपने टीम में शामिल किया है.
वहीं, मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 टूर्नामेंट सीजन की शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस हैरान हो गए हैं. फैंस मुंबई इंडियंस के इस फैसले को गलत बताकर जमकर आलोचन कर रहे हैं.
आकाश मधवाल, सूर्य कुमार यादव, अर्जुन तेंदुलकर, कैमरन ग्रीन, डेवाल्ड ब्रेविस, नुवान तुषारा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय सिंह, तिलक वर्मा, गेराल्ड कोएत्जी, जेसन बेहरेनडॉर्फ, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, नमन धीर, पीयूष चावला, रोहित शर्मा, रोमारियो शेफर्ड (कप्तान), शम्स मुलानी, टिम डेविड, अंशुल कंबोज, विष्णु विनोद, दिलशान मदुशंका, शिवालिक शर्मा और श्रेयस गोपाल हैं. First Updated : Wednesday, 20 December 2023