इधर फ्लॉप हुए रोहित, विराट और गिल...उधर मयंक, तिलक और रियान ने भी दिया 'धोखा', India A की हालत खराब

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया सी और इंडिया ए के बीच मैच चल रहा है. इंडिया के लिए पहली पारी में कप्तान मयंक अग्रवाल समेत 5 खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए हैं.

JBT Desk
JBT Desk

Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में चल रहा है. सभी क्रिकेट फैंस की नजर इसी मैच पर है. जिसमें टीम इंडिया को शुरुआत में तीन बड़े झटके लगे. कप्तान रोहित शर्मा (6), विराट कोहली (6) और शुभमन गिल (0) फ्लॉप रहे हैं. इस मैच से आज से दलीप ट्रॉफी 2024 में 2 मैच शुरू हुए हैं. पहला मैच इंडिया डी और इंडिया बी के बीच चल रहा है, जबकि दूसरा मुकाबला इंडिया ए और इंडिया सी के बीच खेला जा रहा है. 

इंडिया ए और इंडिया सी के बीच हो रहे इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी मयंक अग्रवाल की इंडिया ए को बैक टू बैक 5 बड़े झटके लगे. टॉप ऑर्डर के 5 बैटर सिर्फ 36 रनों पर वापस पवेलियन लौट गए. इस तरह एक तरफ जहां बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल ने निराश किया तो वहीं इधर दलीप ट्रॉफी में उभरते सितारे तिलक वर्मा, रियान पराग, मयंक अग्रवाल सस्ते में चलते बने. 

इंडिया ए के लिए कप्तान मयंक, तिलक और रियान फ्लॉप रहे

इंडिया ए को सबसे पहला झटका प्रथम सिंह के रूप में लगा, जिन्होंने 25 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए. फिर कप्तान मयंक अग्रवाल भी 6 रन बनाकर चलते बने. तीसरे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने 32 गेंदों पर 5 रन किए. चौथे नंबर पर उतरे रियान पराग ने भी निराश किया और 9 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विकेटकीपर कुमार कुशाग्र 8 गेंदों में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट आए. 

मैच का हाल देखिए...

अनंतपुर के ग्रामीण विकास ट्रस्ट स्टेडियम में दलीप ट्रॉफी का 6वां मैच चल रहा है, जिसमें इंडिया ए और इंडिया सी आमने-सामने हैं. इंडिया सी के कप्तान ऋतुराज  गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. मयंक अग्रवाल की टीम पहले बैटिंग कर रही है. पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है. इंडिया ए 36 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे. जिसके बाद शाश्वत रावत और शम्स मुलानी ने पारी को संभाला है. खबर लिखे जाने तक 5 विकेट खोकर 90 रन बना लिए हैं. अब तक 36.2 ओवर फेंके गए हैं.

calender
19 September 2024, 01:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो