वर्ल्ड कप से पाकिस्तान की विदाई: आखिरी मैच में इंग्लैंड ने 93 रन से हराया; विली को 3 विकेट

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया हैं.

ENG Vs PAK: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 44वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. जिसमें इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 93 रन से हरा दिया हैं. शनिवार को इंग्लैंड ने 337 रन बनाए. जबाव में पाकिस्तान 43.3 ओवर में 244 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इसी के साथ पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई हैं. 

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जिसमें बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट नुकसान कर 337 रन बनाई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 84 रनों की शानदार पारी खेली.

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 43.2 ओवर में महज 244 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्तान की तरफ से आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड से डेविड विली ने 3 विकेट लिए, जबकि आदिल रशीद, मोइन अली और गस एटकिंसन को 2-2 सफलता मिली.

calender
11 November 2023, 10:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो