ENG Vs NED: इंग्लैंड ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की अपनी दूसरी जीत

ENG Vs NED: इंग्लैंड ने विश्व कप के मैच में नीदरलैंड को हरा दिया है. पुणे के इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 160 रनों से जीत लिया है.

ENG Vs NED: इंग्लैंड ने विश्व कप के मैच में नीदरलैंड को हरा दिया है. पुणे के इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 160 रनों से जीत लिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 340 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसमें नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवर में 179 रनों पर ही ढेर हो गई.

नीदरलैंड के तरफ से निदामनुरू ने सबसे ज्यादा 34 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो मोईन अली और आदिल राशिद ने अपने-अपने स्पेल में 3-3 विकेट हासिल किए. जबकि डेविड विली ने 2 विकेट झटके. इंग्लिश बॉलिंग अटैक ने डच बैटिंग लाइन को 179 रन पर आउट कर दिया.

टॉस जीतकर जोस बटलर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और नीदरलैंड्स को 340 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड के लिए बेयरस्टो और मलान ने ओपनिंग की. आर्यन दत्त ने 6.6 ओवर में बेयरस्टो को 15 रन पर आउट कर नीदरलैंड को पहली सफलता दिलाई. जिसमें पहले पावरप्ले में इंग्लैंड ने 70 रन बनाये थे.

calender
08 November 2023, 09:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो