World Cup 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का 36वां मुकाबला खेला जा रहा है, दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. इंग्लैंड अभी तक इस टूर्नामेंट में 6 में से 5 मुकाबले हार कर अंतिम पायदान पर है और ऑस्ट्रेलियाई टीम 6 में से 4 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. बता दें कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
टॉस जीतने बाद इंग्लैंड के कप्तान ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा और पिच बेहतर होती जाएगी, इसलिए हमें बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा अच्छा होता है, खेलने के लिए बहुत कुछ है.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि हम वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, इसलिए टॉस हारने को लेकर चिंतित नहीं थे. हमारे शुरुआती बल्लेबाज अच्छे दिख रहे हैं, मैक्सवेल और मार्श के स्थान पर स्टोइनिस और कैम ग्रीन मुकाबले में आए हैं. इस टकराव में हमेशा थोड़ा मसाला होता है, उन्हें खेलने का एक अच्छा समय होता है और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं.
इंग्लैंड
जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (C & WK), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद और मार्क वुड.
ऑस्ट्रेलिया
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (WK), कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा और जोश हेज़लवुड.