Rahmanullah Gurbaz: शारजाह मैदान में अफगानिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी शानदार बैटिंग से इतिहास रच दिया. यूएई के खिलाफ पहले इंटनेशनल टी-20 मैच में धमाकेदार पारी खेली और अपना टी-20 शतक जड़ दिया. गुरबाज की बेहतरीन पारी के बदौलत ही अफगानिस्तान ने यूएई को 72 रनों से रौंद दिया.
अफगानिस्तान को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता मिला और अफगान टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हो पाई. हजरतुल्लाह जजई महज 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि गुरबाज को इब्राहिम जदरान का अच्छा साथ मिला. एक छोर से जदरान ने बल्लेबाजी संभाली रखी और दूसरी तरफ गुरबाज ने अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया. जहां यूएई के एक भी गेंदाबाज ने उन्होंने नहीं बख्शा. गुरबाज ने अपने तूफानी अंदाज बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ दिया. इस पारी में 7 चौके और सात छक्के जड़े.
गुरबाज और जदरान ने पहले टी-20 में दूसरे विकेट लिए 131 रन जोड़े. जदरान ने भी अपने बल्ले से 43 गेंदों में 59 रन बनाए. गुरबाज ने 52 गेंदों में 100 रन बनाए और इसमें से 70 सिर्फ छक्के-चौके की मदद से बनाए. अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 203 रन बना दिए.