ICC World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है और पाकिस्तानी टीम का इस मेगा टूर्नामेंट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक के बयानों से निराशा साफ दिख रही है. नतीजा यह है कि अब वह उल-जलूल बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में इंजमाम उल हक का भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन को लेकर बयान सामने आया है.
मामला यह है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने दावा किया है कि एक समय हरभजन सिंह इस्लाम धर्म अपनाना चाहते थे. वे मौलान तारीक जमील से काफी प्रभावित थे. वह यही तक नहीं ठहरे उन्होंने वेस्टइंडीज के तेज तर्रार बल्लेबाज ब्रायन लारा को लेकर बयान दिया है. इस बयान का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. भज्जी ने तो वायरल वीडियो पर इंजमाम को जमकर लताड़ा है.
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर ने दावा किया है कि मौलाना तारीक जमील हमसे मिलने अक्सर आया करते थे. नमाज पढ़ने के लिए कमरा था... जहां पर इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और इरफान के साथ अन्य दो-तीन भारतीय खिलाड़ी भी आते थे. हालांकि वह लोग नमाज नहीं पढ़ते थे, लेकिन उनकी बातों को बेहद ध्यान से सुनते थे.
वहीं, भज्जी को लेकर इंजमाम ने कहा कि एक उन्होंने मुझसे कहा था कि मौलान जो भी कहते हैं वह बहुत सही कहते हैं. मेरा भी मन करता है कि मैं उनकी बात पर विश्वास करूं. हरभजन उस वक्त कहते थे कि आपको देखकर लगता है कि मैं भी यहां रूक जाऊं. इंजमाम ने ब्रायन लारा को लेकर कहा कि मोहम्मद यूसूफ ने एक मैच के बाद लारा को दावत पर बुलाया था. जब खाने की टेबल पर आए तो यूसुफ ने उन्हें अल्लाह के बारे में विस्तार से बताया. उस वक्त ब्रायन लारा ने कहा कि जिंदगी ऐसी जीनी चाहिए जैसे मुस्लमान जीते हैं.
इंजमाम के वीडियो वायरल होने के बाद हरभजन सिंह ने सोशल साइट एक्स के माध्यम से कहा कि यह कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? मुझे भारतीय होने पर गौरव है और मैं सिख समाज में पैदा होने पर गौरवांवित महसूस करता हूं. ये कुछ भी बकवास करता है.