AUS VS SA: हेनरिक क्लासेन-डेविड मिलर ने ODI में रचा इतिहास, 94 गेंदों में 222 रन जड़कर उड़ाए सबके होश... देखें वीडियो

क्लासेन ने 77 गेंदों में 150 रनों बनाए. वहीं, दुनिया में सबसे तेज 150 बनाने का रिकॉर्ड एबीडी विलियर्स के नाम है. वह 64 गेंदों में 150 रन बनाने में सफल रहे थे.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेनरिक क्लासेन का शानदार शतक
  • क्लासेन-मिलर की साझेदारी ने उड़ाए सबके होश

AUS VS SA 4th ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 164 रनों से शानदार जीत दर्ज की है, इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन धमाकेदार पारी, उन्होंने 83 गेंदों में 174 रनों की शानदार पारी खेली. इस मुकाबले में बल्लेबाज ने 13 चौके और 13 छक्के जड़े. वहीं, पांचवें विकेट के साथ क्लासेन ने डेविड मिलर के साथ 222 रनों की साझेदारी की. मिलर ने भी 45 गेंदों में 82 रनों की तूफानी खेली, जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीकाई टीम ने 416 रन बना दिए. 

हेनरिक को मिला मैन ऑफ द मैच 

बता दें कि 174 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए हेनरिक को मैन ऑफ मैच चुना गया. पारी के दौरान दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे और मात्र 94 गेंदों में ही 222 रनों की पार्टनरशिप कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया. हेनरिक और मिलर ने आखिरी 10 ओवरों में 173 रन जोड़कर कंगारूओं की हालात खराब कर दी. पूरे मैच में क्लासेन और मिलर ने 18 छक्के और 19 चौके पर जड़े. 

विस्फोटक बल्लेबाज ने की तारीफ 

अब दोनों की बल्लेबाजी ने विश्व जगत को हिलाकर रख दिया है, एक तरफ जहां क्लासेन ने 209 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. तो वहीं, डेविड मिलर ने 182 स्ट्राइक रेट से तूफान मचाया. बता दें कि जब क्लासेन पिच पर अपनी पारी की शुरूआत में 25 गेंद पर 24 रन बनाकर खेल रहे थे. लेकिन देखते ही देखते उन्होंने अगली 58 गेंदों पर 150 रन ठोक दिए. यही कारण है कि वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लोगों की तारीफों के बीच अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया X पर कहा कि, हेनरिक क्लासेन की क्या पारी है. पहली 25 गेंदों में 24 रन, अगली 58 गेंदों में 150 रन, मैंने लंबे समय में सबसे अच्छी हिटिंग देखी है. 

क्लासेन विश्व के दूसरे बल्लेबाज बने

क्लासेन ने 77 गेंदों में 150 रनों बनाए. वहीं, दुनिया में सबसे तेज 150 बनाने का रिकॉर्ड एबीडी विलियर्स के नाम है. उन्होंने 64 गेंदों में 150 रन बनाने में सफल रहे थे. इसके अलावा जोस बटलर का नाम है, उन्होंने 65 और एक दफा 76 गेंद में 150 बनाए थे. क्लासेन वनडे में पांचवें नंबर पर 174 रनों की पारी खेलने वाले विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, नंबर 5 पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. उन्होंने 174 रनों की पारी खेली थी. 

calender
16 September 2023, 11:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो