CWC 2023: मैं पाकिस्तानी टीम के खिलाफ मैच खेलने से पहले बॉर्डर मूवी के गाने सुनता था...' पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने किया खुलासा

2011 के वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने ज्यादा बड़ा स्कोर तो नहीं खड़ा किया था, लेकिन अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी के बदौलत भारत ने पाक को हरा दिया था

Sachin
Edited By: Sachin

ICC World Cup 2023: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 2011 में विश्व कप की जीत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मैच काफी गंभीर था. इस दौरान स्ट्रैस काफी बढ़ जाता था और तो वह इससे छुटकारा पाने के लिए बॉर्डर फिल्म के गाने सुनते थे. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने नहीं खड़ा किया था बड़ा स्कोर

साल 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने ज्यादा बड़ा स्कोर तो नहीं खड़ा किया था, लेकिन अच्छी फील्डिंग और गेंदबाजी के बदौलत भारत ने पाक को हरा दिया था और इस जीत के  साथ टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली थी. वहीं, फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद विश्व कप का खिताब जीता था. 

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय फैंस उम्मीद बढ़ जाती है: सुरेश रैना

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि  जब क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल करीब आया तो धीरे-धीरे स्ट्रैस बढ़ता चला गया था. जब आप अपने होम ग्राउंड में डिफेंडिंग टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं तो आपको जिम्मेदारी बढ़ जाती है. साथ उसके बाद पाकिस्तान के साथ मैच था और पाक के खिलाफ मैच से पहले स्ट्रैस बढ़ जाता था. तो इसको कम करने के लिए मैं बॉर्डर फिल्म के गाने सुनता था. 

calender
08 October 2023, 12:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो