Cricket News: अगर मैं शतक जमाता तो हम हार सकते थे...' सचिन के मजाकिया किस्से का वीरु ने किया खुलासा

सचिन जब पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन पर आउट पवेलियन की ओर आ रहे थे, उस वक्त वीरेंद्र सहवाग डगआउट में बैठे थे. वो तेंदुलकर को देखकर मुस्कराए थे.

Sachin
Sachin

World Cup 2011: भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने वर्ष 2011 के विश्व कप में मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ एक मजेदार किस्से का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि सेमिफाइनल मुकाबले में सचिन तेंदुलकर एक मजेदार बात हुई थी. बता दें कि सचिन सेमिफाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में टॉप रहे थे. वो 85 रन बनाकर आउट हो गए थे... वह इस मैच में अपना शतक पूरा नहीं कर पाए थे. 

सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन बनाए थे 

बता दें कि सचिन जब पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन पर आउट पवेलियन की ओर आ रहे थे, उस वक्त वीरेंद्र सहवाग डगआउट में बैठे थे. वो तेंदुलकर को देखकर मुस्कराए और बदले में मास्टर ब्लास्टर ने भी अपनी मुस्कान दिखाई. इसी दौरान दोनों के बीच संवाद होता है. अब उस बातचीत का खुलासा करते हुए वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने मुझसे कहा कि मैं जानता हूं कि तुम क्यों मुस्करा रहे हो. तब मैंने पूछा क्यों? उन्होंने कहा कि अच्छा हुआ है कि मैं शतक जमाने से पहले आउट हो गया. अगर मैं इस मैच में शतक जमाता तो शायद हम मैच हार सकता थे. 

आप मेरे दिल की बात पढ़ लेते हैं: वीरेंद्र सहवाग 

सहवाग ने सचिन से कहा कि आप कैसे मेरे दिल की बात पढ़ लेते हो? विश्व कप में अब तक दो शतक जमाए हैं, जिसमें से एक हम हारे हैं और दूसरा मैच ड्रॉ हो गया. भगवान का शुक्र है कि आपने विश्व कप सेमिफाइनल में शतक नहीं जमाया और हम वर्ल्ड कप जीत सके. मालूम हो कि भारत ने सेमिफाइनल में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद इंडिया ने श्रीलंका को पटकनी देकर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के छठें वर्ल्ड कप में जाकर इस ट्रॉफी को उठाया था. 

calender
11 October 2023, 12:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो