T20 क्रिकेट के इतिहास में महज 7 रन पर आउट हुई ये टीम, 81 दिन में ही टूट गया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नाइजीरिया और आईवरी कॉस्ट के बीच पांचवां टी20 मुकाबला ओवल में खेला गया. नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 271 रन बनाए. वहीं आईवरी कॉस्ट 7.3 ओवर में सिर्फ 7 रन ही बना सकी.

calender

टी20 मैच में चौकों और छक्कों की बरसात होती है. हाल के दिनों में देखा गया है कि फटाफट क्रिकेट में स्कोर 250 से भी ऊपर जाने लगे हैं. लेकिन अगर आपसे कहें कि टी20 मैच एक टीम महज 7 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. तो आपको बहुत हैरानी होगी. जी हां, आईवरी कॉस्ट की टीम 7.3 ओवर में 7 रन बनाकर आउट हो गई. यह टी20 मैच में अब तक किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है.
 

आपको बता दें कि आईवरी कॉस्ट और नाइजीरिया के बीच पांचवां टी20 मुकाबला ओवल में खेला गया. नाइजीरियन क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 271 रन लगा दिए. नाइजीरिया की ओर से सली सलाउ ने 112 रन बनाए, जबकि इसाक ओकपे ने 65 रन स्कोर बोर्ड में जोड़े. सलामी बल्लेबाज सुलेमान रनसेवे ने 50 रन बनाकर आउट हुए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आईवरी की टीम महज 7 रन पर ही ऑल आउट हो गई. टीम के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही चलते बने. यह क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर है.

सबसे कम स्कोर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नाइजीरिया ने मैच 264 रन के बड़े अंतर से जीता जो कि मेंस T20 इंटरनेशनल में रनों से जीत का तीसरा सबसे बड़ा मार्जिन है. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये रही कि आइवरी कोस्ट ने सबसे लोएस्ट टोटल का मेंस T20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

81 दिन में गजब हो गया
T20 इंटरनेशनल में पहले सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड 10 रन का था, जो कि इसी साल 24 सितंबर को मंगोलिया की टीम ने ऑल आउट होकर बनाया था. लेकिन उसके 81 दिन बाद ही अब आइवरी कोस्ट ने एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. First Updated : Wednesday, 27 November 2024