Ind Vs BAN: 280 रनों से भारत की शानदार जीत, अश्विन ने चटकाए 6 विकेट

India Vs Bangladesh Test: भारतीय दिग्गजों ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दे दी है. चेन्नई टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 234 पर ऑल आउट कर दिया और 280 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए.

JBT Desk
JBT Desk

Ind Vs Ban Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच भारत ने भारतीय धुरंधरों ने शानदार जीत हासिल कर ली है. दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने चौथे दिन में बांग्लादेश को दूसरी पारी में 234 रनों पर ढेर कर दिया और 280 रनों से शानदार जीत हासिल कर ली. भारत की इस जीत के साथ एक खास रिकॉर्ड भी बन गया है. दरअसल किसी भी टीम के खिलाफ ने पहली बार लगातार 6 टेस्ट मुकाबले अपने नाम किए हैं. 

भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए और रवींद्र जडेजा ने भी 3 विकेट अहम विकेट चटकाए. इसके अलावा एक विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 88 रन देकर छह बांग्लादेशी बल्लेबाजों को आउट किया, जिससे भारत ने रविवार (22 सितंबर) को 515 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चल रही दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट 280 रनों से जीत लिया.

515 रनों का असंभव लक्ष्य मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर आउट हो गई. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 127 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेलकर बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. जब तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, तब बांग्लादेशी टीम का स्कोर 158/4 था.

भारत ने ऋषभ पंत (109) और शुभमन गिल (119) के दोहरे शतकों की बदौलत 4 विकेट पर 287 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित की और कुल बढ़त 514 रनों की हो गई.

भारत पहली पारी में थोड़ा लड़खड़ाता नजर आया लेकिन बाद में संभल गया था. पहली इनिंग में भारत 144 रन पर 6 विकेट खो चुका था, जबकि बांग्लादेश, जो पाकिस्तान में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद टेस्ट सीरीज में आगे बढ़ा था, घरेलू टीम पर दबाव बनाना चाहता था. हालांकि, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड तोड़ 199 रन की साझेदारी करके टीम को बचाया. अश्विन ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ी आक्रमण पर जवाबी हमला करते हुए अपना सबसे तेज़ टेस्ट शतक जड़ा. जडेजा ने उनकी साझेदारी में मज़बूती से हाथ बंटाया, लेकिन 16 रन से शतक से चूक गए.

भारत ने घरेलू टेस्ट मैचों में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 2012 से शुरू हुए अजेय क्रम को आगे बढ़ाया. भारत ने अब तक 4302 दिन बिना घरेलू टेस्ट सीरीज गंवाए बिताए हैं. चेन्नई में जीत के साथ ही भारत ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में जीत के साथ अपनी हार की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया (179-178).

calender
22 September 2024, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!