IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का लक्ष्य; रोहित ने खेली शानदार पारी, विली ने झटके 3 विकेट
IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 230 रन का टर्गेट दिया है. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट नुकसान 229 रन बनाए.
IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 230 रन का टारगेट दिया है. भारत ने 50 ओवर में 9 विकेट नुकसान 229 रन बनाए. भारतीय टीम ही एकमात्र ऐसी टीम है जो इस विश्व कप में अब तक ऑलआउट नहीं हुई है. भारत के लिए रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 87 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
Innings Break!
— BCCI (@BCCI) October 29, 2023
Captain Rohit Sharma top-scores with 87 as #TeamIndia set a 🎯 of 2⃣3⃣0⃣
Second innings coming up shortly ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/etXYwuCQKP#CWC23 | #MenInBlue | #INDvENG pic.twitter.com/cbycovA0Mk
कप्तान रोहित शर्मा की बात करे तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18,000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाले वह 5वें भारतीय बन गए है. उन्होंने एक छोर संभाले रखा और 101 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए.
दूसरी ओर अगर इंग्लैंड के गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम को 229 रनों पर रोक दिया. इंग्लिश टीम के खिलाफ 'मेन इन ब्लू' के शुरुआती विकेट गिरने के बाद रोहित शर्मा (87) ने पारी को संभाला. इस बीच, सूर्यकुमार (49) ने इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण पर हावी होने की कोशिश की. डेविड विली ने तीन विकेट हासिल किए. जबकि लखनऊ में भारत के खिलाफ पहली पारी में क्रिस वोक्स और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट झटके.