IND Vs ENG: भारत के फेवर में हुई ये 3 चीजें तो जीत से कोई नहीं रोक पाएगा

टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भारतीय टीम ने अब तक तो शानदार प्रदर्शन किया है और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की हुई है. यही कारण है कि टीम एक बेहतरीन रन रेट के साथ सेमीफाइनल में आज इंग्लैंड भिड़ेगी. हालांकि मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं लेकिन उम्मीद जाहिर की जा रही है कि मैच होगा. ऐसे में हम आपको पहले ही बता रहे हैं कि अगर ये तीन चीजें भारत के हक में हुई थी उसकी जीत पक्की है.

calender

India Vs England Semifinal: टी-20 वर्ल्डकप के तहत आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इससे पहले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल में अफ्रीका ने जीत हासिल कर फाइनल का टिकट काटवा लिया. अब दूसरी फाइनलिस्ट टीम कौन सी होगी वो आज इंग्लैंड और भारत के बीच होने मैच के बाद तय हो जाएगा. लेकिन इससे पहले हम आपको बताते हैं कि आखिर भारत को यह मैच जीतने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी हैं.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए सबसे पहले टॉस जीतना जरूरी है. क्योंकि भारत का रिकॉर्ड ही कुछ इस तरह रहा है और इस मुकाबले का नतीजे काफी हद तक टॉस पर निर्भर होगा. अक्सर मैचों में देखा गया है कि गयाना स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीतती है. क्योंकि इस पिच पर बाद रन बनाने मुश्किल हो जाते हैं. एक जानकारी के मुताबिक इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 55 रन भी डिफेंड किए हैं.

गुयाना स्टेडियम Social Media

टॉस सबसे बड़ा फेक्टर:

इसके अलावा एक यह भी रिकॉर्ड है कि भारतीय टीम ICC के किसी भी नॉकआउट मुकाबले में पहले गेंदबाजी करते हुए बहुत कम जीतती है. आखिरी बार पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने 2014 में मुकाबला जीता था. इसके बाद किसी भी ICC इवेंट के नॉक आउट मुकाबले में भारत पहले गेंदबाजी करते हुए नहीं जीता है. इसके अलावा टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास की बात करें तो भारतीय 2007 से अब तक भारत ने 6 नॉक आउट मुकाबले खेले हैं. इनमें भारत ने सिर्फ दो मुकाबलों में जीत हासिल की है और ये वही दोनों मुकाबले थे जिसमें भारत ने टॉस जीता था. बाकी 4 मुकाबलों में से तीन का सामना किया था. 

विराट कोहली

विराट कोहली दूसरा बड़ा फेक्टर:

टॉस के अलावा भारतीय टीम के लिए सबसे जरूरी चीज है कि रन मशीन विराट कोहली का बल्ला आज रन बरसाए. विराट कोहली अभी तक के एक भी मैच में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसका जिक्र किया जा सके. पिछली 6 इनिग में उन्होंने सिर्फ 66 रन बनाए थे. अगर विराट कोहली पहले की तरह सिर्फ चंद रन बनाकर चल्दी आउट हो जाते हैं तो कप्तान रोहित शर्मा पर दबाव आ जाएगा. ऐसे में वो खुलकर नहीं खेल पाएंगे. हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करके दिखाया है.

जॉस बटलर

बटलर बनेंगे खतरा:

भारतीय गेंदबाजी खेमे के लिए सबसे मुश्किल विकेट बटलर साबित हो सकते हैं. क्योंकि वो इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा साल 2022 के वर्ल्डकप में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था और इसमें जॉस बटलर का बड़ा हाथ था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 168 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने एक भी विकेट गंवाए 170 रन बना लिए थे. इसमें जॉस बटलर ने 49 गेंदों में 80 रन और एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली थी.  First Updated : Wednesday, 03 July 2024