IND vs PAK: मैच रद्द होने के बाद अब सुपर-4 में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया, जानें पूरा समीकरण

Asia Cup 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. 48.5 ओवर में 266 रनों पर टीम इंडिया आलआउट हो गई. बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो पाई और अंपायर ने मैच को रद्द करने का फैसला किया.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप का तीसरा मुकाबला शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ. लेकिन बारिश के चलते मैच को रद्द करना पड़ा. टीम इंडिया को बल्लेबाजी करने का भरपूर मौका मिला. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. 48.5 ओवर में 266 के स्कोर पर टीम इंडिया आलआउट हो गई. इसके बाद बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो पाई और अंपायर ने दोनों टीमों के कप्तान से बातचीत कर मैच को रद्द करने का फैसला किया. 

भारत पाक मैच में हार्दिक पांड्या ने 87 रन और ईशान किशन ने 82 रन बनाते हुए पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रन की साझेदारी की. 66 रन पर चार विकेट गिरने के बाद इस जोड़ी ने भारत को संकट से बाहर निकाला. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने सभी दस विकेट लिए. स्पिन गेंदबाजों के हाथ निराशा लगी. शाहीन शाह आफरीदी ने 35 रन देकर चार विकेट लिए. हारिस रउफ और नसीम शाह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. अब टीम इंडिया की सुपर 4 में कैसे पहुंचेगी. इसकी काफी चर्चा हो रही है.

अंक तालिका का हाल

भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने के बाद अब अंक तालिका की क्या स्थिति है? मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया. ग्रुप-ए में पाकिस्तान ने दो मैच खेले है. एक नेपाल के साथ जिसमें पाकिस्तान जीत गया था. अब पाकिस्तान के 3 अंक हो गए है और पाक सुपर 4 में जगह बना चुका है. वहीं, भारत ने एक अंक है और नेपाल का खाता भी नहीं खुला है. दूसरी ओर, ग्रुप-बी में श्रीलंका के एक मैच में दो अंक हैं और बांग्लादेश अभी तक खाता नहीं खुला है. अफगानिस्तान अपना पहला मैच खेलने वाला है.

सुपर 4 में जाने के लिए भारत का समीकरण

भारत को नेपाल के साथ मैच खेलना है. नेपाल से जीतने के बाद टीम इंडिया सुपर चार में चली जाएगी. वहीं अगर हार जाती है तो नेपाल सुपर चार में जगह बना लेगीं. अगर भारत और नेपाल के मैच में भी बारिश आती है और मैच रद्द होता है तो भी टीम इंडिया सुपर चार में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी. क्योंकि भारत को एक अंक और मिल जाएगा. इसके बाद अंकों की कुल संख्या दो हो जाएगी. 

calender
03 September 2023, 07:22 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो