IND vs PAK: गेंदबाजों ने हमारे लिए...' पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछे करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया, इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है.
World Cup 2023: विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला, इस मुकाबले में भारत ने एक तरफा जीत के साथ पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में आठवीं बार मात दी है. इस मैच को लेकर महीनों पहले ही चर्चा होने लगी थी. कहा जा रहा था कि बाबर का बल्ला और अफरीदी की गेंद स्विंग का कमाल होगा. लेकिन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला. बस कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया. उसके बाद पूरी टीम तू चल मैं आया वाली पॉलिसी अपना ली. बता दें कि एक समय पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था. लेकिन 191 तक पूरी टीम ऑलआउट हो गई.
7 विकेट रहते हुए टीम इंडिया ने लक्ष्य हासिल किया
लक्ष्य का पीछे करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट रहते हुए हासिल कर लिया, इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों ने हमारे लिए मंच तैयार किया. मुझे नहीं लगता कि यह पिच 190 रनों के लिए बनी है. शुरू में हम 280 रनों का लक्ष्य मानकर चल रहे थे. लेकिन हमारे गेंदबाजों ने जिस तरीके धैर्य दिखाया, वह बहुत कुछ कहता है. यह ऐसी चीज है, जो हमारे लिए काफी गर्व की बात है. रोहित ने आगे कहा कि हमारे पास छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो गेंदबाजी कर सकते हैं. बस एक कप्तान के रूप में मेरा काम यह पता लगाने का है कि कौन बॉलर किसी परिस्थिति में सटीक बैठ सकता है.
मैच से पहले हम बिल्कुल स्पष्ट थे: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने कहा कि मैच से पहले हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि हमें क्या करना है, मैं इस बात को लेकर बिल्कुल भी दुविधा में नहीं रहना चाहता था कि कौन सा प्लेयर कहां पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आएगा. कुल मिलाकर, मैच जीतकर अच्छा लग रहा है. बस मैं अपनी अंगलियों को क्रॉस करके रखना चाहता हूं, क्योंकि में ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहता हूं. संतुलन के साथ शांत भाव से आगे बढ़ते रहना है. हमारे सामने वाली हर टीम परफेक्ट है और जीतने की क्षमता रखती है. हमको उस विशेष दिन के लिए अच्छा खेलना है, जिसका हम बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.