Ind Vs Pak: पल्लेकेले में टॉस जीतकर क्या करेंगे रोहित और बाबर, पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला या गेंदबाजों का दिखेगा कहर?

Ind Vs Pak Pitch Report: एशिया कप 2023 का आज तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम खेले जाने वाले मैच में टॉस काफी हद तक अहम रोल निभा सकता है.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

IND vs PAK Asia Cup 2023 3rd Match: एशिया कप 2023 के दो मैच हो चुके है. टूनामेंट का तीसरा मुकाबला आज दोपहर तीन बजे श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में भारत और पाक के बीच खेला जाएगा. उद्घाटन और पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर ​एशिया कप में शानदार आगाज किया. वहीं दूसरे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हराया था. अब फैंस को टूनामेंट के तीसरे हाईवोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है जो भारत और पाक के बीच होगा.

रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल है या फिर गेंदबाजों के लिए फायदेमंद है. टॉस जीतकर रोहित शर्मा और बाबर आज क्या फैसला करेंगे. ये काफी अहम होने वाला है.

पल्लेकेले की पिच पर गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाजी करना होगा आसान? 

भारत पाक के बीच पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में पिच शुरूआत में गेंदबाजों के पक्ष में है. शुरू के ओवरों में पेस गेंदबाजों को पिच पर उछाल मिलने के साथ ही स्विंग में ​भी मदद मिलेगी. इसके बाद दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी करने के लिए आसान होगी. मतलब साफ है कि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को अधिक फायदा मिलने की संभावना है. 90 फीसदी चांस है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेंगी.

पल्लेकेले स्टेडियम का रिकॉर्ड कैसा है?

पल्लेकेले स्टेडियम में कुल 47 वनडे मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीते हैं. जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 21 मैच जीते हैं. इस मैदान पर पहली पारी में स्कोर 248 रहा है. पल्लेकेले में भारत ने अब तक तीन मैच खेले है और तीनों में ही जीत दर्ज की है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

पाकिस्तान की प्लेइंग-11

बाबर आजम (कप्तान), इमाम उल हक, फखर जमान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी.

calender
02 September 2023, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो