IND vs AUS: वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया की पहली परीक्षा, जानें कब और कहां देखें लाइव... दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

विश्व कप के मैचों पर निगाहे डालें तो दोनों टीमों के बीच 12 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और भारत चार मैच जीता है.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगी. यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. अभी तक चार मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जबरदस्त टक्कर दिखी थी. उसके बाद टीम एकतरफा मैच जीत गईं. लेकिन ऑस्ट्रेलियन बनाम इंडिया के बीच आज खेले जा रहे मैच में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की कोशिश होगी की वह जीत के साथ इस सफर को शुरू करे. 

विश्व कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने जीते कई मैच

विश्व कप के मैचों पर निगाहे डालें तो दोनों टीमों के बीच 12 मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और भारत चार मैच जीता है. आज खेले जाने वाले इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच भारतीय समयनुसार 2:00 बजे से शुरू होगा और करीब 1:30 बजे टॉस किया जाएगा. बता दें कि इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं. साथ ही इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को ऑनलाइन डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम 

रोहित शर्मा (C), ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज. 

ऑस्ट्रेलियाई टीम

मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, सीन एबॉट, ग्लेन मैक्सवेल, मार्नस लाबुशेन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (C), एडम जाम्पा और मिचेल स्टार्क. 

calender
08 October 2023, 09:21 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो