Asian Gems 2023: चीन में हो रहे एशियन गेम्स 2023 में भारत ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नेपाल को 23 रनों से हरा दिया. इसी के साथ इंडिया ने सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इससे पहले नेपाल ने दो मैच बड़े अंतरों से जीते थे. लेकिन क्वार्टर फाइनल में टीम जीत हासिल नहीं कर पाई. इस मैच में यशस्वी जयसवाल ने 48 गेंदों में 100 रन बनाए.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए और जवाब में नेपाल की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी और 23 रनों से हार गई.
ऋतुराज गायकवाड़ (C), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (WK), रिंकू सिंह, साई किशोर, रवि बिश्नोई, शिव दुबे, वाशिंगटन सुंदर, आवेश खान और अर्शदीप सिंह
कुशल भुरटेल, आसिफ शेख (WK), कुशल मल्ला, रोहित पौडेल (C), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप जोरा, सोमपाल कामी, गुलसन झा, करण के.सी, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा First Updated : Tuesday, 03 October 2023