IND VS ENG: इंग्लैंड से भिड़ेगा भारत, स्पिनर्स से लेकर बैटिंग ऑर्डर तक किन सवालों का जवाब तलाशने के लिए उतरेगा इंडिया?

वनडे फॉर्मेट की बात करें तो बीते कुछ समय से इंग्लैंड ने तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजी में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके कारण उसके बैटिंग ऑर्डर काफी सुधरा है.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 की शुरूआत 5 अक्टूबर को होने वाली है, ऐसे में उससे पहले सभी टीमों को दो-दो वार्म मैच खेलना अनिवार्य है. इस कड़ी में आज भारत और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी में अभ्यास मैच खेला जाएगा. भारत का इंग्लैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड देखा जाए तो 106 मैचों में से 57 में जीत दर्ज की है. वहीं, इंग्लैंड ने 44 मैच जीते हैं. अगर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की बात करें तो इसमें एमएस धोनी नंबर वन पर विराजमान हैं. 

इंग्लैंड ने तीनों प्रारूपों में किया सुधार 

बता दें कि वार्म अप मैचों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है, हालांकि इन मुकाबलों में भी कोई भी देश की टीम इसको जीतने में पूरी ताकत लगा देती हैं. वनडे खेलों की बात करें तो बीते कुछ समय से इंग्लैंड ने तीनों प्रारूपों में बल्लेबाजी में कई बड़े बदलाव किए हैं, जिसके कारण उसके बैटिंग ऑर्डर काफी सुधरा है. जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लियम लिविंगस्टोन और मोईन अली जैसे बल्लेबाज काफी आक्रमण बैटिंग करते हैं, जो कभी भी बड़े मैचों को बदल सकते हैं. ऐसे में अब भारतीय गेंदबाजों को भी परखने का वक्त है कि कौन सा बॉलर किस टीम के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर सकता है. 

टीम इंग्लैंड की बल्लेबाजी में काफी गहराई है

भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और कुलदीप यादव के पास  बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है. इस मैच में सभी गेंदबाजों को बॉलिंग करने का मौका मिल सकता है. बताया जा रहा है कि इंग्लैंड की टीम का सबसे मजबूत पक्ष है कि उसकी बल्लेबाजी में काफी गहराई है. इसी के साथ अब भारतीय गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक सबको कमर कसनी होगी. अब देखना है कि कप्तान रोहित शर्मा वार्म अप मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन किसको जगह देंगे या किस खिलाड़ी को बाहर बैठाएंगे. 

इस दिन होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला विश्व कप मैच 

वर्ल्ड कप में भारत का इंग्लैड के खिलाफ 29 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा. यह लखनऊ लखनऊ में खेला जाना है. इससे पहले टीम इंडिया अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतारकर उनका रिव्यू भी करेगी. मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला जुलाई 2022 में खेला गया था. भारत ने मैनचेस्टर स्टेडियम में पांच विकेट से मात दी थी. 

calender
30 September 2023, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो