ICC World Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले से पहले शादाब खान ने भारत की तारीफ कर लूटी महफिल, इस खिलाड़ी को बताया खतरनाक

मीडिया कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारी को देखने के बाद शादाब ने कह दिया कि क्या यहां पर सिंघम भी आए हैं? इसी के साथ उन्होंने हैदराबाद के लजीज खाने की भी जमकर तारीफ की और कहा कि हमारे स्टाफ को चिंता है कि हम मोटे न हो जाएं.

Sachin
Sachin

World Cup 2023: पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान ने कहा कि वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा से निपटना काफी मुश्किल हो सकता है. वहीं, खेल से इतर उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों से लेकर जायकेदार खाने की तारीफ की है. उनकी सबसे पसंदीदा फिल्म अजय देवगन की सिंघम है. बता दें कि मीडिया कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारी को देखने के बाद शादाब ने कह दिया कि क्या यहां पर सिंघम भी आए हैं? वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि एयरपोर्ट पर वेलकम काफी शानदार था और होटल में व्यवस्था भी अच्छी है. 

पाकिस्तानी टीम ने हैदराबाद के खाने की जमकर तारीफ 

हैदराबाद का लजीज खाना सबको बेहद पसंद आता है और शादाब ने भी इसकी जमकर तारीफ की. वहीं, लेग स्पिनर ने 14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाक मैच से पहले कहा कि, होटल का खाना इतना लजीज है और हमारा सहयोगी स्टाफ (सभी दक्षिणी अफ्रीकी) इस बात से चिंतित हैं कि हम अपना मोटापा न बढ़ा लें. उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मैच खेलने के दौरान हमें लोगों से उतना ही प्यार मिलेगा जितना उन्होंने हमारा भव्य स्वागत के दौरान किया था. 

मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करता हूं: शादाब खान 

वहीं, क्रिकेट मैच को लेकर चर्चा शुरू होनी हुई तो उन्होंनो कप्तान रोहित शर्मा के प्रति सम्मान भी व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने कुलदीप यादव को सबसे खतर गेंदबाज के रूप बताया. शादाब ने कहा कि, मैं रोहित शर्मा का बहुत सम्मान करता हूं और वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं. अगर वह एक बार वह पिच पर टिक जाते हैं तो विश्व के सबसे आक्रामक बल्लेबाज हो जाते हैं. अगर मैं एक खतरनाक गेंदबाज की बात करूं तो लेग स्पिनर होने के लिहाज से तो इंडिया के सबसे शानदार गेंदबाज कुलदीप यादव हैं. 

calender
02 October 2023, 06:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो