IND VS SL: आज होगा भारत-श्रीलंका का मुकाबला, जानें प्लेइंग-11 से लेकर मौसम का अपडेट
भारतीय टीम दो दिन से वनडे मैच खेल रही है और आज उसका तीसरा दिन है, ऐसे में उनका शेड्युल काफी व्यस्त होने के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना ज्यादा है. अब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में बदलाव कर सकते हैं.
हाइलाइट
- आज होंगी टीम इंडिया और श्रीलंका आमने-सामने
- भारत मैच जीतते ही फाइनल का टिकट पकड़ेगा
Asia Cup 2023: पाकिस्तान को हराने के बाद आज भारत सुपर-4 में श्रीलंका से भिड़ेगा, ये पहली बार है जब टीम इंडिया तीन दिन तक लगातार वनडे मुकाबला खेलने जा रही है. भारत बनाम श्रीलंका का आज (12 सितंबर) कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच होगा. पाक के खिलाफ भारतीय टीम की धमाकेदार जीत के बाद कॉन्फिडेंस से भरा हुआ है. बता दें कि श्रीलंका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था, जिसके बाद 2-2 पॉईंट के साथ भारत और श्रीलंका पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं.
मैच के बीच बारिश की संभावना
बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच बारिश मैच में खलल डाल सकती है, एक्यूवेदर बेवसाइट के अनुसार, कोलंबो में 12 सितंबर को बारिश की पूरी संभावना है. एक्यूवेदर ने आज मैच के दौरान 84 फीसदी बारिश की संभावना जताई है. इसके साथ ही आसमान में काले बादल छाए रहेंगे और रात के समय 33 प्रतिशत तूफान आने की संभावना है. ऐसे में कुलमिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मैच के बीच बारिश आना तय है.
रोहित शर्मा कर सकते हैं तीन बदलाव
भारतीय टीम दो दिन से वनडे मैच खेल रही है और आज उसका तीसरा दिन है, ऐसे में उनका शेड्युल काफी व्यस्त होने के कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना ज्यादा है. अब रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया में बदलाव कर सकते हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत भारत के कप्तान टीम में तीन बदलाव कर सकते हैं. इसमें जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी, रविंद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (C) शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (WK), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डिसिल्वा, डुनिथ वेलालेज, दासुन शनाका (C), कसुन रजिता, महीश तीक्षना और मथीशा पथिराना.