Ind Vs Pak Asia Cup: वर्ल्डकप से पहले तीन बार आमने-सामने होंगे भारत-पाक इस तरह समीकरण बना रहे फैंस

Ind Vs Pak Asia Cup: एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान हो गया है. हालांकि अभी वर्ल्ड कप 2023 का ऐलान होना बाकी है. लेकिन उससे पहले ही फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैच देखने को मिल सकते हैं. जानिए कैसे.

calender

Ind Vs Pakistan in Asia Cup 2023: लंबे समय से एशियाकप के शेड्यूल का इंतेजार किया जा रहा था जो अब थोड़ा खत्म हो गया है. क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने गुरुवार को तारीखों का ऐलान कर दिया लेकिन अभी मैचों के बारे में नहीं बताया गया है. 31 अगस्त से 17 सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में हाईब्रिड मॉल को अपनाया गया है. जिसके तहत 9 मैच श्रीलंका में होंगे जबकि सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे.

पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम:

हाईब्रिड मॉडल अपनाने के पीछे की अहम वजह भारतीय टीम का पाकिस्तान नहीं जाना है. भारतीय टीम ने सिक्योरिटी खतरों की वजह से पाकिस्तान ना जाने का फैसला किया है. हालांकि पाकिस्तान ने इसका जमकर विरोध किया था लेकिन उसकी एक ना चली. पाकिस्तान ने यहां तक कह दिया था कि अगर एशिया कप लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आएगी तो अक्टूबर में भारत में होने वाले एकदिवसीय वर्ल्डकप के लिए पाकिस्तान टीम भी हिंदुस्तान में खेलने नहीं आएगी.

Ind Vs Pak Match Asia Cup:

हालांकि कहा जा रहा है कि ICC के दिग्गज पदाधिकारियों ने पिछले दिनों पाकिस्तान का दौरा किया था. जहां पर उन्होंने पाकिस्तान को वर्ल्डकप खेलने के लिए भारत आने के लिए राजी किया है. अब लगभग तय है कि पाकिस्तान भारत में खेलने के लिए आएगा. हिंदुस्तान में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लुत्फ ही कुछ और होने वाला है. लेकिन उससे पहले ही हमें एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के 3 मैच देखने को मिलेंगे. 

Asia Cup Final:

बता दें कि एशियाकप में खेलने वाली टीमें दो ग्रुप में बंटी हुई हैं. दोनों ग्रुप में मौजूद सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ एक-एक मैच खेलेंगी. इस हिसाब से भारत और पाकिस्तान का पहला मैच ग्रुप स्टेज में देखने को मिलेगा. इसके बाद अगर दोनों टीमें अगर टॉप-4 में पहुंच जाती हैं तो यहां भी भारत-पाकिस्तान का मैच देखने को मिल सकता है. वहीं अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 जीतकर फाइनल में पहुंच जाती हैं तो फिर फाइनल मैच भी देखने को मिल सकता है, जो 17 सितंबर को श्रीलंका में खेला जाएगा.  First Updated : Friday, 16 June 2023