World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत जीतेगा विश्व कप फाइनल का खिताब? जानें क्या बोले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर

20 साल बाद एक फिर भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में भिड़ने वाले हैं, ऐसे में लोगों को साल 2003 के फाइनल की याद आने लगी हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत ने अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में 10 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो 10 में से 8 जीते हैं. विश्व कप फाइनल को लेकर कई तरीके की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की जगह अगर साउथ अफ्रीका होती है तो भारत विश्व कप का खिताब आसानी जीत लेता.

20 साल बाद एक फिर फाइनल में टकराएंगी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया

20 साल बाद एक फिर भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में भिड़ने वाले हैं, ऐसे में लोगों को साल 2003 के फाइनल की याद आने लगी हैं. जिसमें कंगारुओं ने भारत को करारी शिकस्त दी थी. हालांकि अब 2003 की तुलना 2023 से नहीं की जा सकती है, क्योंकि टीम इंडिया का उस दौर से काफी बदलाव आया है. विश्व कप फाइनल को लेकर कई तरीके बात सामने आ रही हैं. इस में पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ भी शामिल हैं. आईए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा? 

ऑस्ट्रेलिया दबाव को अच्छी तरह से फेस करती है: शोएब मलिका

विश्व कप फाइनल को लेकर जानकर मान रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया को फाइनल और सेमीफाइनल में हराना इतना आसान नहीं होता है. लेकिन भारत भी इस मेगा टूर्नामेंट में खतरनाक फॉर्म में हैं. लेकिन दोनों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प देखने को मिल सकता है. बता दें कि पाकिस्तानी चैनल क्रिकेट ए स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में पूर्व गेंदबाज शोएब मलिक ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की जीत के बारे में मुंह से जल्दी निकल गया था. दरअसल शोएब ने गुरुवार को कह दिया था कि इस बार का वर्ल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतकर ले जाएगी. उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव जिस तरह से फेस करके उससे उभर जाती है, वह शायद कोई टीम कर पाए. रही बात भारत की तो वह अच्छे फॉर्म चल रहे हैं, लेकिन बस उनका वो दिन बुरा न हो. 

भारत को इसलिए फायदा क्योंकि वह अपने होम ग्राउंड में खेल रहा है: अकरम 

इसी चैनल पर पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि भारत की जीत की संभावना अधिक दिख रही है, क्योंकि सबसे बड़ी बात है कि वह अपने होम ग्राउंड में खेल रहे हैं. वसीम कहते हैं कि हम खाली राही का पहाड़ बना रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि अच्छा यह होता कि इस बार भारत के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम होती. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अगर ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग सस्ते में आउट हो जाती है तो बाकी की टीम धीरे-धीरे पवेलियन की ओर चलने लग जाती है. इस मामले में भारत काफी मजबूत स्थिति में होता है. 

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटरों ने की मोहम्मद शमी की तारीफ 

वहीं, सेमीफाइनल मुकाबले में 7 विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर वसीम अकरम ने कहा कि वह हमेशा नई चीजे सीखते रहते हैं और जो जिस भी मुकाम पर खड़े हैं वो सिर्फ उनकी मेहनत का नतीजा है. इसी चैनल के कार्यक्रम में मोईन खान ने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट में पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहा है, अगर गलती से भी एक गेंदबाज घायल हो गया तो आगे क्या होगा? ऐसा लगता है कि भारत के पास कोई ऑप्शन नहीं बचेगा. लेकिन इन सबके बाद भी वह काफी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. अब देखना है कि फाइनल मुकाबले में भारत अपने गेंदबाजों का कैसे इस्तेमाल करता है. 

रोहित शर्मा दुनिया के बेहतरीन कप्तान 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि भारत के पांचों गेंदबाज शानदार बॉलिंग कर रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास इनकी कमी सी दिख रही है. वहीं, इमाद वसीम ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि वो आज दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक हैं. एक सवाल में उनसे पूछा गया कि क्या इस वर्ल्ड कप के बाद उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए तो उन्होंने कहा कि न उन्हें न रिटायरमेंट लेना चाहिए और न ही कुछ करना चाहिए. 

calender
17 November 2023, 02:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag