World Cup 2023: विश्व कप 2023 के 21वें मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगी. दोनों टीम चार-चार मुकाबले खेली हैं और चारों ही मैच जीती हैं. इसलिए न्यूजीलैंड और इंडिया की निगाहें जीत पर होगी. मैच धर्मशाला स्टेडियम में दोपहर करीब दो बजे से खेला जाएगा. बता दें कि दोनों टीमों के बीच टॉस हो गया है, जहां टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. धर्मशाला में अभी तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 3 मुकाबले जीता है और चेज करने वाली टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत
रोहित शर्मा (C) शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (WK), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड
डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (C & WK), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.