Asian Games 2023: राष्ट्रगान के दौरान रोने लगा ये भारतीय क्रिकेटर, अपने डेब्यू मैच में हुआ भावुक
भारतीय टीम की ओर से जितेश शर्मा और साई किशोर ने अपना डेब्यू किया. पहली बार टीम इंडिया जर्सी इनको मिली और इस दौरान यह लोग भावुक हो गए.
Asian Games 2023: चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना नेपाल से हुआ. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी के दौरान भारत ने 20 ओवर में 202 रन बनाए, जवाब में नेपाल की टीम ने 20 ओवर खेलकर 179 रन ही बना सकी. इस कारण नेपाल 23 रनों से हार गई. यशस्वी जयसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. इस दौरान कई ऐसे खिलाड़ी रहे. जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहली बार पदार्पण किया.
Sai Kishore in tears during the national anthem...!!!
He is making his International debut for India. pic.twitter.com/dBKBjR4Wgj— Johns. (@CricCrazyJohns) October 3, 2023
इन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू
भारतीय टीम की ओर से जितेश शर्मा और साई किशोर ने अपना डेब्यू किया. पहली बार टीम इंडिया जर्सी इनको मिली और इस दौरान यह लोग भावुक हो गए. मैच शुरू होने से पहले जब स्टेडियम में भारत का नेशनल एंथम बजने लगा तब युवा खिलाड़ी साई किशोर की आंखों में आंसू आ गए. भारत से खेलने का सपना जब इस खिलाड़ी का पूरा हुआ तो यह भावनाओं पर काबू नहीं पा सका.
गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं साई किशोर
युवा खिलाड़ी साई किशोर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं. वर्तमान समय में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. वहीं, एशियन गेम्स में कई ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया गया जो आईपीएल और घरेलू मैच खेले हैं. अभी तक कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको मैन टीम में जगह नहीं मिली है. क्योंकि वहां पर पहले से ही ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. बता दें कि टीम इंडिया ने नेपाल को हराकर सेमिफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस टूर्नामेंट में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए.