IND vs AUS: भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

IND vs AUS: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसमें टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में 141 रन सिमट गई. वहीं जावब में भारत मे 17.4 ओवर ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

IND vs AUS: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 9 विकेट से हरा दिया है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. जिसमें टीम इंडिया ने 19.2 ओवर में 141 रन सिमट गई. वहीं जावब में भारत मे 17.4 ओवर ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय महिला टीम की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली. इस जीत के साथ ही भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया.

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने फैसला करने किया. कंगारू टीम पहले बैटिंग करने उत्तरी जिसमें 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलअउट हो गई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के तरफ से फोएबे लिचफील्ड ने सबसे ज्यादा 49 रन की पारी खेली. वहीं तितास साधु ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

भारत ने आसानी से हालिस किया लक्ष्य

142 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी भारत के तरफ से ओपनिंग पर उतरीं स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 137 रनों (93 गेंद) की साझेदारी की, जो 16वें ओवर में स्मृति मंधाना के विकेट से टूटी. मंधाना ने 52 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 रन बनाए. इसके अलावा साथी ओपनर शेफाली वर्मा 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के लगाकर 64 रनों पर नाबाद रहीं. 

भारतीय गेंदबाजो ने बरपया कहर

भारत के लिए तितास साधु ने कमाल गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट झटके. इसके अलावा श्रेयंका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अमनजोत कौर और रेणुका सिंह को 1-1 सफलता मिली.

calender
05 January 2024, 10:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो