IPL 2024 Player Auction की लिस्ट हुई जारी, 333 प्लेयर्स को किया गया शॉर्टलिस्टेड... दुबई में हुआ नीलामी का आयोजन

IPL 2024 Player Auction: आईपीएल 2024 में नीलामी के लिए कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 है और 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं. इसके साथ ही 2 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

Sachin
Edited By: Sachin

IPL 2024 Player Auction: आईपीएल ऑक्शन 2024 की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई ने 11 दिसम्बर को जारी कर दी है. इंडियन प्रीमियर लीग के लिए अगली लिस्ट में करीब 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 214 भारतीय और 119 खिलाड़ी विदेशी हैं. बताया जा रहा है कि नीलामी के लिए 70 प्लेयर ही सकते हैं, जिसमें 30 विदेशी भी हैं. जिन्हें फ्रेंचाइजी खरीदती नजर आ सकती है. इस बार नीलामी का आयोजन में दुबई किया जाएगा. 

23 प्लेयर्स को 2 करोड़ के बेस प्राइज में रखा 

आईपीएल 2024 में नीलामी के लिए कैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 116 है और 215 अनकैप्ड क्रिकेटर हैं. इसके साथ ही 2 एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है. दो करोड़ रुपये के सबसे बेस प्राइज में 23 प्लेयर्स को रखा गया है और 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में 13 क्रिकेटर हैं. 

2 करोड़ के बेस प्राइज में इन खिलाड़ियों ने भी रखा अपना नाम 

बता दें कि भारत में शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल और उमेश यादव ने अपना बेस प्राइज 2 करोड़ चुना है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बात करें तो पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क,  स्टीव स्मिथ,सीन एबॉट और जोश इंग्लिश का बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है. इंग्लैंड की बात करें तो  जेम्स विंस, आदिल रशीद, बेन डकेट, ब्रूक क्रिस वोक्स,  जेमी ओवर्टन,  हैरी ब्रूक, बेन डकेट और डेविड विली ने भी अपना नाम डाला है. 

कई विदेशी प्लेयर्स को किया शामिल 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी रीलो रुसो, गेराल्ड कोएत्जी और रसी वान डर डुसेन के साथ न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश के मुस्तिफिजूर रहमान का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये रखा है. 

calender
12 December 2023, 09:25 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो