टीम IND को लेकर जावेद मियांदाद का बड़ा बयान, बोले- PAK आएं, मौत तो आएगी ही...
एक पाकिस्तानी यूट्यूबर को दिए हाल ही में दिए इंटरव्यू में जावेद मियांदाद ने बड़ी बात कह दी है. भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए. सुरक्षा से जुड़ी चीजों को भूलकर आगे बढ़ना चाहिए. मौत तो एक दिन आनी ही है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि उनका इंटरव्यू काफी पुराना है.
भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में क्रिकेट के चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है लेकिन दोनों ही देशों को एक दूसरे के साथ दोतरफा सीरीज खेले हुए एक मुद्द गुजर गई है. यहां तक कि एशियाकप की मेज़बानी पाकिस्ता के पास होने पर भी भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं गई थी. लेकिन पूरा पाकिस्तान चाहता है कि भारतीय टीम पाकिस्तान आए और मैच खेले लेकिन भारत सिक्योरिटी की वजहों के चलते पाकिस्तान में खेलने नहीं जाता है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज जावेद मियांदाद ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने के लेकर बड़ा बयान दे दिया है.
एक यूट्यूबर से बात करते हुए जावेद मियांदाद ने कहा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने के लिए आना चाहिए वो हमारे पड़ोसी हैं. इसके अलावा उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों और भारतीय टीम से सुरक्षा के बारे में भूलने का आग्रह किया और उनसे पाकिस्तान की यात्रा करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, "मौत तब आएगी आनी होगी और वह जरूर आएगी." उन्होंने आगे कहा कि हम कहते हैं कि हमें बुला लाजिए हम खेलने के लिए आते हैं.
Watch Video:
🚨 Watch | Ex Pakistani cricketer Javed Miandad asked India to play in Pak without worrying about life & death.
— News EXPO 🚨🇮🇳 (@NewsExpo_) June 18, 2024
He urged the Indian players & team to forget about security & requested them to travel to Pak. pic.twitter.com/Y1cyXshw80
जावेद मियांदाद यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में है. अक्सर ऐसा हो रहा है कि हम वहां जाने के लिए तैयार हैं और वहां जा रहे हैं लेकिन भारतीय टीम यहां नहीं आ रही है. आप कहिए तो हम आज ही भारत में खेलने के लिए आ जाते हैं लेकिन फिर जवाब में भारतीय टीम भी पाकिस्तान में खेलने आए.
बता दें कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्डकप का ग्रुप स्टेज मुकाबला हुआ था. जिसमें भारत ने 6 रनों से जीत हासिल करली थी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम सिर्फ 119 रन ही बना सकी थे लेकिन पाकिस्तानी टीम 120 रन भी नहीं बना सकी. पाकिस्तान टीम सिर्फ 113 रन ही बना सकी और भारत ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था.